Assam News: असम के चंद्रपुर इलाके में छुट्टी के बाद घर जा रहे 8वीं क्लास के छात्र को चार युवाओं के ग्रुप ने हमला कर दिया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें
Trending Photos
Assam News: देश में आए दिन धार्मिक नारा लगाने और फिर लोगों से मार-पीट करने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. अब असम से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम छात्र को कुछ लोगों ने घेर लिया और फिर उसकी पिटाई की. आरोप है कि इस दौरान उससे जय श्री राम के नारे लगवाए गए.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चार लाोगों के एक ग्रुप ने 8वीं क्लास के एक मुस्लिम छात्र को जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया, साथ ही उससे कान पकड़वा कर उठक-बैठक भी कराई गई. आरोपी द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, लोग देश में सदभावना को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं.
रिपोर्ट को मुताबिक यह घटना बुधवार असम के कछार जिला मुख्यालय सिलचर के चंद्रपुर इलाके में हुई है. घटना से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लिया गया था, हालांकि चारो आरोपियों को देर शाम छोड़ दिया गया.
#Silchar, Assam : A group of youth assaulted a minor Muslim boy of class 8 and forced him to chant jai sri ram, in Chandrapur area of Silchar, Assam on Wednesday.
The Muslim boy was accused of writing ‘Allahu Akbar’ on school wall, and accosted by four goons while he was… pic.twitter.com/BO43ZNRH4T
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) January 24, 2025
अब खबर है कि पीड़ित छात्र के अभिभावक ने चंद्र पुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है. हमलावरों की माने तो पीड़ित छात्र ने कक्षा के दीवार पर कुछ "आपत्तिजनक" लिखा था. जिसके बाद हमलावरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, मारपीट करते हुए वीडियो बनाई गई फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया.
गौर तलब है कि नरसिंग स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं क्लास के मुस्लिम छात्र पर चार युवाओं के समुह ने हमला किया था, यह हमला स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रहे छात्र पर रास्ते में किया गया और कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाई गई साथ ही धार्मीक स्लोगन लगाने के लिए छात्र के साथ जबरदस्ती की गई.
यह चलन अब हमारे देश में आम हो गया है. जहां धार्मिक नारा लगा कर किसी भी इंसान को बड़े ही आराम से मारा पीटा जाता है, यहां तक इस तरह के हमले में भीड़ द्वारा लोगों की जान भी ले ली जाती है.