"अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू", शाहीनबाग़ में बोले ओवैसी, केजरीवाल को बड़ा चैलेंज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2614843

"अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू", शाहीनबाग़ में बोले ओवैसी, केजरीवाल को बड़ा चैलेंज

Owaisi in Shaheen bagh: असदुद्दीन ओवैसी ने केजरीवाल पर तंज कसा है और उन्हें बड़ा चैलेंज किया है. ओवैसी का कहना है कि केजरीवाल के फ्री बिजली और पानी के दावे झूठे हैं.

"अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू", शाहीनबाग़ में बोले ओवैसी, केजरीवाल को बड़ा चैलेंज

Owaisi in Shaheen bagh: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. शाहीनबाग़ में एक जनसभा के दौरान अवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के नाम पर दिल्ली की जनता से झूठ बोलने का काम किया है. 

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि उनका यह झूठ ओखला में साफ-साफ नजर आता है. बिजली कनेक्शन के लिए दो-दो लाख रुपये देने पड़ते हैं. पीने के लिए पानी तक खरीदना पड़ रहा है. ओखला के विकास में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने अपने इस प्रोग्राम के दौरान कहा कि शाहीनबाग़ में एक गज जमीन की कीमत एक लाख रुपये है. सौ गज का फ्लैट 60 लाख रुपये से ऊपर पड़ता है. इतनी महंगी जमीन बिकती है और इतने महंगे फ्लैट हैं, तो ओखला में विकास क्यों नहीं हुआ?

 

मैं शाहीन बाग़ की गलियों में पैदल चला

ओवैसी ने कहा कि मैं शाहीन बाग़ की गलियों में पैदल चला, तुम बस दस मिनट चलकर दखाओ. मुझ पर फूल बरसे, तुम पर चप्पल बरसेंगी. ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल को 6 महीने बाद बेल मिल जाती है, लेकिन शिफा (एआईएमआईएम उम्मीदवार) को क्यों नहीं मिलती. सिसोदिया 16 महीने जेल में रहे और उन्हें बेल मिल गई, जैन जेल में गए उन्हें भी बेल मिल गई.

केजरीवाल पर कसा तंज

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल तुम सुबह यहां आ जाओ, मैं भी यहां सुबह आ जाता हूं. तुम्हें एक आवाज सुनाई देगी. पानी ले लो, पानी ले लो. पहले मंजिल पर कहा जाएगा 25 रुपये, दूसरे मंजिल कहा जाएगा 30 रुपये. अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू. पानी फ्री कर दिया, बिजली फ्री कर दी. मोदी जी भी बोल रहे ये फ्री लो, वो फ्री लो. ये लोग क्या अब्बा के अकाउंट से दे रहे हैं.

दोनों आरएसएस से निकली

ओवैसी ने कहा कि ये दोनों आरएसएस से निकले हैं. एक शाखा से निकला वहीं दूसरा आरएसएस के इंस्टीट्यूट से निकला. ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. यह दोनों एक ही हैं. 

Trending news