Owaisi in Shaheen bagh: असदुद्दीन ओवैसी ने केजरीवाल पर तंज कसा है और उन्हें बड़ा चैलेंज किया है. ओवैसी का कहना है कि केजरीवाल के फ्री बिजली और पानी के दावे झूठे हैं.
Trending Photos
Owaisi in Shaheen bagh: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. शाहीनबाग़ में एक जनसभा के दौरान अवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के नाम पर दिल्ली की जनता से झूठ बोलने का काम किया है.
ओवैसी ने कहा कि उनका यह झूठ ओखला में साफ-साफ नजर आता है. बिजली कनेक्शन के लिए दो-दो लाख रुपये देने पड़ते हैं. पीने के लिए पानी तक खरीदना पड़ रहा है. ओखला के विकास में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने अपने इस प्रोग्राम के दौरान कहा कि शाहीनबाग़ में एक गज जमीन की कीमत एक लाख रुपये है. सौ गज का फ्लैट 60 लाख रुपये से ऊपर पड़ता है. इतनी महंगी जमीन बिकती है और इतने महंगे फ्लैट हैं, तो ओखला में विकास क्यों नहीं हुआ?
Delhi Assembly Elections 2025: ओखला से मजलिस के उम्मीदवार @Shifa_Okhla के समर्थन में AIMIM President Barrister @asadowaisi दिल्ली के शाहीन बाग में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।pic.twitter.com/CxQJJK9sEA
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 23, 2025
ओवैसी ने कहा कि मैं शाहीन बाग़ की गलियों में पैदल चला, तुम बस दस मिनट चलकर दखाओ. मुझ पर फूल बरसे, तुम पर चप्पल बरसेंगी. ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल को 6 महीने बाद बेल मिल जाती है, लेकिन शिफा (एआईएमआईएम उम्मीदवार) को क्यों नहीं मिलती. सिसोदिया 16 महीने जेल में रहे और उन्हें बेल मिल गई, जैन जेल में गए उन्हें भी बेल मिल गई.
#WATCH | Delhi | AIMIM MP Asaduddin OWaisi says, "...If Arvind Kejriwal can get bail in this country and contest elections after six months, then we will make Shifa win from inside the jail..." (23.01) pic.twitter.com/kv4btkl97Y
— ANI (@ANI) January 24, 2025
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल तुम सुबह यहां आ जाओ, मैं भी यहां सुबह आ जाता हूं. तुम्हें एक आवाज सुनाई देगी. पानी ले लो, पानी ले लो. पहले मंजिल पर कहा जाएगा 25 रुपये, दूसरे मंजिल कहा जाएगा 30 रुपये. अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू. पानी फ्री कर दिया, बिजली फ्री कर दी. मोदी जी भी बोल रहे ये फ्री लो, वो फ्री लो. ये लोग क्या अब्बा के अकाउंट से दे रहे हैं.
ओवैसी ने कहा कि ये दोनों आरएसएस से निकले हैं. एक शाखा से निकला वहीं दूसरा आरएसएस के इंस्टीट्यूट से निकला. ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. यह दोनों एक ही हैं.