हज पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर; बढ़ गई पैसे जमा करने की तारीख
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2615995

हज पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर; बढ़ गई पैसे जमा करने की तारीख

Haj 2025: हज पर जाने वाले आजमीन हज के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया गया है. इसके मुताबिक आजमीन 31 जनवरी तक अपने अपनी फीस जमा कर दें. इसके बाद फीस जमा नहीं की जाएगी.

हज पर जाने वालों के लिए जरूरी खबर; बढ़ गई पैसे जमा करने की तारीख

Haj 2025: इस साल हज पर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हज के लिए जाने वाले लोगों को अब हज की फीस जमा करने की तारीख में इजाफा हुआ है. हज पर जाने वाले आजमीन अब 31 जनवरी तक हज की फीस जमा करा सकेंगे. हज खर्च की पहली और दूसरी किस्त की कुल रकम 272,300 रुपये है. हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक इसके बाद तारीख में अब इजाफा नहीं होगा.

इस तरह जमा कर सकते हैं पैसे
हज पर जाने वाले आजमीन दी गई तारीख पर सख्ती से अमल करें. इसके बाद किसी भी दरख्वास्त पर गौर नहीं किया जाएगा. आजमीन को फीस जमा कराने के लिए ई-पेमेंट की सहूलत दी गई है. ये सहूलत वेबसाइट 'https://www.hajcommittee.gov.in/' या हज सुविधा ऐप पर क्रेडिट कार्ड, डेब कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के जरिए जमा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: हज को लेकर भारत और सऊदी के बीच बड़ा समझौता, जानें कितना है कोटा

3 फरवरी है आखिरी तारीख
इसके अलावा आजमीन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी ब्रांच में हज कमेटी ऑफ इंडिया के अकाउंट में अपने नंबर के मुताबिक मखसूस पे इन स्लिप पर बैंक रिफरेंस के साथ जमा कर सकते हैं. आजमीन रकम जमा करने के बाद अपने जरूरी दस्तावेज यानी अपने इंटरनेश्नल पासपोर्ट की एक सेल्फ अटेस्टेड कॉपी मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस सर्टिफिकेट, हलफनामा, बैंक की पे स्लिप, हज दरख्वास्त कापी अपने राज्यों, यूनियन टेरटरी हज कमेटी में 03.02.2025 तक जमा करा दें.

हज के किराए की जानकारी
हज खर्च खर्च की बाकी रकम, हवाई जहाज का किराया और सऊदी अरब में खर्च तय होने के बाद दी जाएगी. हज 2025 के खर्च की पूरी जानकारी हज की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर भी रहेगी. ज्यादा जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट या राज्य की हज कमेटी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. 

Trending news