GUJ W vs RCB W Dream11 Prediction: गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज मुकाबला होना है. ऐसे में आज हम आपको ड्रीम11 प्रिडिक्शन, ड्रीम 11 टीम (GUJ-W vs RCB-W Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं,
Trending Photos
GUJ W vs RCB W Dream11: गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम साढ़े सात बजे वुमेन प्रीमियर (wpl 2023) का मुकाबला खेला जाना है. गुजरात जाइंट्स की कप्तानी स्नेहा राणा के पास है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच मुंबई के Brabourne Stadium में खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने लीग में कोई मैच नहीं जीता है. ऐसे में वह हार में ये मैच जीतना चाहेंगे. इससे पहले यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में 169 रनों का स्कोर किया था. लेकिन टीम जीत नहीं पाई. आज हम आपको गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ड्रीम11 प्रिडिक्शन बताने इसके साथ ही हम आपको ड्रीम11 टीम (guj-w vs rcb-w dream11 team) की भी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.
बैटर्स- हरलीन देओल (Harleen Deol), स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), दयालान हेमलता ( Dayalan Hemalatha), हेदर नाइट (Heather Knight).
ऑलराउंडर- एलीसी पेरी (Ellyse Perry), स्नेहा राणा (Sneha Rana), किम गर्थ (Kim Girth)
बॉलर्स- जॉर्जिया वरहम (Georgia Wareham), मानसी जोशी (Mansi Joshi), मेगन (Megan Schutt)
कप्तान- एशलेग गार्डनर (Ashleigh Gardner)
वाइस कप्तान- स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)
आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच Brabourne Stadium में हो रहा है. इस पिच को लेकर कहा जाता है कि ये बैटिंग के लिए काफी मुफीद है. जो टीम टॉस जीतेगी वह बैटिंग पहले करना चाहिए. पिछले रिकॉर्ड के अनुसार यहां स्कोर 170-190 के बीच जाने की उम्मीद है.
सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (सी), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, अश्विनी कुमारी, हर्ले गाला, शबनम एमडी शकील, जॉर्जिया वेयरहम, परुणिका सिसोदिया.
स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, दिशा कासत, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, इंद्राणी रॉय, सहाना पवार, पूनम खेमनार, आशा शोभना, डेन वैन नीकेर्क