Sudan Cholera: सूडान में इस वक्त हैजा से हालात गंभीर बने हुए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 लोगों की जान जा चुकी है और 600 से ज्यादा लोग बीमार हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Sudan Cholera: हेल्थ ऑफिसर्स ने शनिवार को बताया कि दक्षिणी सूडान के एक शहर में हैजा के प्रकोप से पिछले तीन दिनों में लगभग 60 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1,300 लोग बीमार हो गए हैं.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि दक्षिणी शहर कोस्टी में संक्रमण की अहम वजह मुख्य तौर पर गंदा पानी है. क्योंकि शहर की पानी की सप्लाई की फैसिलिटी एक अर्धसैनिक समूह के हमले में तबाह हो गई थी. यह समूह लगभग दो सालों से देश की सेना से लड़ रहा है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राजधानी खार्तूम से 420 किलोमीटर (261 मील) दक्षिण में कोस्ती में गुरुवार और शनिवार के बीच इस बीमारी से 58 लोगों की मौत हो गई और 1,293 लोग बीमार पड़े हैं. मंत्रालय ने कहा कि उसने इस प्रकोप से लड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें शहर में हैजा के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू करना भी शामिल है.
मंत्रालय ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा समूहों के सहयोग से एक आइसोलेशन सेंटर की क्षमता का भी विस्तार किया है. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने कहा कि कोस्ती अस्पताल में मौजूद उनके हैजा ट्रीटमेंट सेंटर पर मरीजों की तादाद बहुत ज्यादा हो गई है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य अधिकारियों को पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाला चिल्ड्रन वॉर्ड इस्तेमाल करना पड़ रहा है.
ग्रुप ने कहा कि शहर में संक्रमण का सबसे संभावित स्रोत व्हाइट नील नदी है, क्योंकि इलाके में बिजली की बड़ी कटौती के बाद कई परिवार गधे की गाड़ियों का इस्तेमाल करके इस नदी से पानी ला रहे हैं. स्थानीय प्राधिकारियों ने निवासियों को नदी से पानी इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और जल वितरण प्रणाली में क्लोरीन की मात्रा को बढ़ा दिया है.