Hamas: इजराइली बंधक ने हमास के लड़ाकों को सिर पर किया किस; Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2657240

Hamas: इजराइली बंधक ने हमास के लड़ाकों को सिर पर किया किस; Video

Hamas Kiss Video: बीते रोज हमास ने बंधकों को रिहा किया और इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंधक हमास के लड़ाकों के सिर पर किस करता नजर आ रहा है.

Hamas: इजराइली बंधक ने हमास के लड़ाकों को सिर पर किया किस; Video

Hamas Kiss Video: बीते रोज हमास ने 6 इजराइली बंधकों को रिहा किया है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंधक हमास के लड़ाकों के सिर पर किस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

हमास का किस वाला वीडियो वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी साझा किया जा रहा है. वीडियो में बंधक Omer Shem Tov स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे इजराइली लड़ाके खड़े हैं. उमर धीरे से आगे बढ़ते हैं और एक लड़ाके के सिर पर किस करते हैं. वहीं, वह फिर ऐसा ही दूसरे के साथ भी करते हैं.

पिता ने वीडियो पर क्या कहा?

टाइम्स ऑफ इज़राइल के मुताबिक, ओमर के पिता मलकी शेम टोव ने कहा कि रिहाई के समय उनके बेटे का खुशनुमा व्यवहार उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है. शेम टोव ने चैनल 12 को वीडियो कॉल में बताया, "ओमर दुबला-पतला है... लेकिन वह खुशमिजाज है, दुनिया में सबसे सकारात्मक सोच वाला है."

इजराइल ने नहीं रिहा किए बंधक

हमास के जरिए इजराइली कैदियों को रिहा करने के तुरंत बाद इजराइल को गाजा के कैदियों को रिहा करना था. हालांकि, इजराइल ने अभी तक ऐसा नहीं किया है.  हमास ने इजरायल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, प्रवक्ता अब्देल लतीफ अल-क़ानू ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर "जानबूझकर इसमें देरी करने" का आरोप लगाया है.

बता दें, सीजफायर का पहला फेज चल रहा है और इसें बंधकों की अदला बदली हो रही है. वहीं यह फेज लगभग खत्म होने वाला है और दूसरे फेज के लिए अभी कोई बातचीत शुरू नहीं हुई है.

Trending news