IND vs AUS 4th T20: ऑस्ट्रेलिया को हराते ही इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को छोड़ देगी पीछे, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1987820

IND vs AUS 4th T20: ऑस्ट्रेलिया को हराते ही इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को छोड़ देगी पीछे, जानें पूरी डिटेल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रायपुर में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. अग इस मैच में टीम इंडिया जीतती है तो वह टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड में पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी.

IND vs AUS 4th T20: ऑस्ट्रेलिया को हराते ही इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को छोड़ देगी पीछे, जानें पूरी डिटेल

Most T20I Winning Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आज ( 1 दिसंबर ) चौथा मुकाबला खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया इस मैच में कंगारू टीम को हरा देती है, तो उनके नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. मेन इन ब्लू इस मैच को जीतकर इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल, दोनों टीमें सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं.

टीम इंडिया और मेन इन ग्रीन ने टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 135-135 मैचें जीत चुके हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया के पास आज पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है. पाकिस्तान ने 226 टी-20 मैचों में ये कारनामा है, जबकि भारत ने सिर्फ 212 मुकाबलों में ही ये मुकाम हासिल किया है. हालांकि, इन दोनों के बाद न्यूजीलैंड 102 टी20 इंटरनेशनल मैचें जीतकर दोनों से नीचे हैं, वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका संयुक्त रूप से काबिज हैं. दोनों ने 95-95 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.     

रायपुर में खेला जाएगा चौथा मुकाबला
दोनों टीमें आज चौथे मुकाबले में रायपुर में आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा. इस ग्राउंड पर अब तक एक भी टी-20  मुकाबला नहीं हुआ है. जबकि यहां पर इंटरनेशनल लेवल पर एक वनडे मैच खेला गया है, जो इसी साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड और भारत के बीच हुआ था. इस मुकाबले में कीवी टीम सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य आसानी से पीछा कर लिया. 

वहीं, क्रिकेट जानकरों का मानना है कि इस मैच में भी गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है.

टीम इंडिया की नजर सीरीज पर  
पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-1 से आगे है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी कर ली है, ऐसे में मेन येलो की नजर इस मैच को जीतकर फिलहाल सीरीज बराबर करने पर होगी. जबकि भारतीय टीम पिछले मैच की हार को भूलकर इस मैच में कोशिश सीरीज में जीत पक्की करने की होगी.

Trending news