IPL 2024: भोजपुरी में तो आपने कमेंट्री सुन ली, अब बिना बोले हाथ के इशारों से होगी कमेंट्री
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2169552

IPL 2024: भोजपुरी में तो आपने कमेंट्री सुन ली, अब बिना बोले हाथ के इशारों से होगी कमेंट्री

IPL 2024:  IPL 2024 ने बधिर, कम सुनने वाले और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिए साइन लैंग्वेज में कमेंट्री की व्यास्था की है ताकि इस तरह के फैंस क्रिकेट के सबसे बड़े लीग से वंचित न रहे. ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इंडिया साइनिंग हैंड्स (आईएसएच न्यूज) की मदद से और BCCI के समर्थन से लीग में भारतीय सांकेतिक भाषा फ़ीड की शुरुआत की घोषणा की है.

IPL 2024: भोजपुरी में तो आपने कमेंट्री सुन ली, अब बिना बोले हाथ के इशारों से होगी कमेंट्री

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह है. विदेशी प्रशंसक भी आईपीएल का लुत्फ उठाने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. मैदान के अंदर दर्शकों के लिए बीसीसीआई ने कई तरह के इंतजाम किए हैं. लेकिन आईपीएल ने इस बार  बधिर, कम सुनने वाले और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिए भी कास इंतजाम किए हैं. 

दरअसल, IPL 2024 ने बधिर, कम सुनने वाले और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिए साइन लैंग्वेज में कमेंट्री की व्यास्था की है ताकि इस तरह के फैंस क्रिकेट के सबसे बड़े लीग से वंचित न रहे. आईपीएल 2024 के ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इंडिया साइनिंग हैंड्स (आईएसएच न्यूज) की मदद से और BCCI के समर्थन से लीग में भारतीय सांकेतिक भाषा फ़ीड की शुरुआत की घोषणा की है.

यह फ़ीड उन एक्सपर्ट्स के काउंसलिंग से भारतीय सांकेतिक भाषा का उपयोग करके गेंद-दर-गेंद अपडेट देगी. इन्हें इंडिया साइनिंग हैंड्स की मदद से शुरू किया जा रहा है.  भारतीय बधिर क्रिकेट टीम के कप्तान वीरेंद्र सिंह आईपीएल का अनुभव लेने के लिए तैयार हैं और दोस्तों और परिवार के साथ इसका पूरा मनोरंजन लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैं बचपन से क्रिकेट देखता हूं. मुझे बहुत दिलचस्पी है, मेरी बधिर टीम को बहुत दिलचस्पी है. मेरे बधिर दोस्त, परिवार के मेंबर सभी क्रिकेट देखते हैं और क्रिकेट भी खेलते हैं. मुझे उम्मीद है कि हम आईपीएल का भरपूर आनंद लेंगे."

डिज़्नी स्टार के खेल प्रमुख, संजोग गुप्ता ने कहा, "स्टार स्पोर्ट्स ने हमेशा क्रिकेट तक पहुंच बढ़ाने और इसे फैंस के नए समूहों तक ले जाने में यकीन किया है. क्षेत्रीय कवरेज में हमारा अग्रणी प्रयास एक बड़े पैमाने पर पहुंच गया है और आधुनिक क्रिकेट प्रसारण को परिभाषित किया है. अब इस पहल के साथ, हम उन प्रशंसकों को संबोधित करना चाहते हैं, जो क्रिकेट के संपूर्ण अनुभव से वंचित हैं."

वहीं, इंडिया साइनिंग हैंड्स के फाउंडर और सीईओ आलोक केजरीवाल ने कहा, "यह फ़ीड मेरे जैसे लाखों विकलांग लोगों को पहली बार हमारी समझ में आने वाली भाषा में आईपीएल के रोमांच और उत्साह का अनुभव करने की इजाजत देगी. मैं जन्म से ही बधिर था, और बड़े होने के दौरान मैंने हमेशा अपने परिवार के साथ क्रिकेट देखने का आनंद लिया. लेकिन यह अनुभव मेरे लिए उतना नहीं था जितना उनके लिए था, क्योंकि मैं कमेंट्री नहीं सुन सकता था और इसलिए, मुझे कई बारीकियां याद आती थीं."

Trending news