KKR vs SRH Playing 11, IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सेशन के खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. SRH ने टीम में एक बदलाव किया है.
Trending Photos
KKR vs SRH Playing 11, IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सेशन के खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. SRH के कप्तान ने टीम में एक बदलाव किया है, अब्दुल समद की जगह प्लेइंग इलेवन में शहबाज अहमद को शामिल किया है.
चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम पहला वेन्यू है, जहां तीसरी बार IPL का फाइनल खेला जा रहा है. इससे पहले यहां पर साल 2011 और 2012 सीजन के फाइनल भी खेले गए थे. इस फाइनल मैच की शुरुआत 7.30 बजे होगी. लेकिन इससे पहले एक क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी.
श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम केकेआर ने सीजन के अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 4 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद क्वालिफायर-1 में भी केकेआर ने SRH को 8 विकेट हराया था. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही मैच कोलकाता ने जीते हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस खिताबी मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है.
केकेआर की नजर तीसरी बार खिताब पर होगी, जबकि हैदराबाद टीम दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL में इससे पहले तीन बार फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें दो बार विजयी हुई थी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने इससे पहले दो बार IPL के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की थी, लेकिन सिर्फ एक बार बार जीतने में कामयाब हो पाई थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 ( KKR vs SRH Playing 11 Final Match IPL 2024 )
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 ( KKR Playing 11)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 ( SRH Playing 11)
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन