RR vs GT Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2196437

RR vs GT Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

RR vs GT Dream 11 Prediction Match 24th: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 24वां मुकाबला  RR और GT के बीच 10 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मैच सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर में शाम में 7:30 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. 

 

RR vs GT Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

RR vs GT Dream 11 Prediction Match 24th: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस को चुनौती देगी. मेजबान टीम इस सीजन में काफी शानदार फॉर्म में है. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में अपने सभी चार मैचों में  जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है. जबकि गुजरात टाइटंस पांच में से सिर्फ दो मैच जीते हैं. फिलहाल GT अंक तालिका 7वें पायदान पर है.  इस मौके पर हम आपको राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11 टीम ( RR vs GT Dream 11 Prediction Match 24th ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं. 

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11 प्रिडक्शन ( RR vs GT Dream 11 Prediction Match 24th ) 

विकेटकीपर: जोस बटलर ( Josh Buttler ).
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal ), ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel ), साई सुदर्शन ( Sai Sudershan ), शुभमन गिल ( Shubhman Gill ).
ऑलराउंडर: रियान पराग ( Riyan Parag ), अजमतुल्लाह उमरजई ( Azmatullah Omarzai ).
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट ( Trent Boult ), राशिद खान ( Rashid Khan ), यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal ).

कप्तान: Choice 1: जोस बटलर ( Josh Buttler ) |  उपकप्तान: अजमतुल्लाह उमरजई ( Azmatullah Omarzai ).
कप्तान: Choice 2:  शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) |  उपकप्तान:  रियान पराग ( Riyan Parag ).

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट ( RR vs GT Pitch Report ) 
 सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, बड़ी बाउंड्री और यहां की बढ़ी हुई  तापमान बल्लेबाजों के लिए स्कोरिंग करने में कठिनाई पैदा कर सकते हैं. इस ग्राउंड पर आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 54 में से 34 मैचों में जीत हासिल की हैं. इसलिए यहां पर टॉस  मुख्य भूमिका में रहती है. अगर यहां की पहली पारी की औसत स्कोर की बात करें तो 160 रन बनने की उम्मीद रहती है.

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( RR vs GT Probable Playing 11 ) 

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals Probable Playing 11 ) 
1. यशस्वी जयसवाल, 2. जोस बटलर (विकेटकीपर), 3. संजू सैमसन (विकेटकीपर) (कप्तान ), 4. रियान पराग, 5. ध्रुव जुरेल, 6. शिमरोन हेटमायर, 7. रविचंद्रन अश्विन, 8. नांद्रे बर्गर, 9. आवेश खान, 10. युजवेंद्र चहल, 11. ट्रेंट बोल्ट.

 गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 ( Gujarat Titans Probable Playing 11 ) 
1.शुभमन गिल (कप्तान), 2. साई सुदर्शन, 3. केन विलियमसन, 4. बीआर शरथ (विकेटकीपर), 5. विजय शंकर, 6. दर्शन नालकंडे, 7. राहुल तेवतिया, 8 .राशिद-खान, 9. उमेश यादव, 10. स्पेंसर जॉनसन, 11. मोहित शर्मा

Trending news