छत्तीसगढ़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2413038

छत्तीसगढ़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 9 नक्सली ढेर

Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आए दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इस बीच राज्य के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के जंगलों पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई है.

छत्तीसगढ़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,  9 नक्सली ढेर

Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के जंगलों में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों में भीषण गोलीबारी हुई है. जिसमें 9 नक्सलियों की मारे जाने की खबर है. मकामी पुलिस ने यह जानकारी दी है.

कई नक्सलियों के शव बरामद
पुलिस के मुताबिक, पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों की पीएलजीए कंपनी नंबर 2 से हुई है. पुलिस के जवानों ने मुठभेड़ में अब तक 9 नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल से एसएलआर, 303 और 12 बोर के हथियार भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही नक्सलियों के कई शव बरामद किए गए हैं. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी तस्दीक की है.

पुलिस के अधिकारी ने क्या कहा?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार 3 सितंबर को जब सुरक्षा बल सर्चिंग के लिए निकले थे, तो उन्हें सूचना मिली कि पश्चिम बस्तर संभाग में माओवादियों की हलचल है. इसके बाद मंगलवार सुबह 10.30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई. जिसमें 9 नक्सली मारे गए हैं.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, "दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था. इस दौरान सुबह करीब साढ़े दस बजे टीम की नक्सलियों से एनकाउंटर हुआ.  उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पश्चिम बस्तर डिवीजन इकाई के नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था."

इससे पहले भी मारे जा चुके हैं नक्सली
वाजेह हो कि पिछले महीने 29 अगस्त को एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत राज्य के कंकोर और नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे. जबकि कई जख्मी भी हुए थे. वहीं, घटनास्थल से कई आधुनिक हथियार भी बरामद किए गए थे. कई महीनों से नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एंटी-नक्सल ऑपरेशन जारी है.

Trending news