Raju Srivastava: 100 फीसद हर्ट ब्लाकेज होने के बाद दिमाग ने किया काम करना बंद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1304214

Raju Srivastava: 100 फीसद हर्ट ब्लाकेज होने के बाद दिमाग ने किया काम करना बंद


Raju Srivastava Health Condition: राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है. उनके दिल में दो स्टेंट लगाए गए हैं. अब उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया है. 

Raju Srivastava: 100 फीसद हर्ट ब्लाकेज होने के बाद दिमाग ने किया काम करना बंद

Raju Srivastava Health Condition: लोकप्रिय हास्य कलाकार-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अब भी यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. अस्पताल के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बताया जाता है कि राजू श्रीवास्तव 120 घंटे से ज्यादा वक्त से एम्स में बेहोश हैं. राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों के साथ उनके फैंस भी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव की हालत थी नाजुक

राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. तभी उनको दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती किया गया था. उसी दिन उनकी 'एंजियोप्लास्टी' की गई थी. सूत्रों ने कहा, ''उनकी हालत नाजुक है. कोई सुधार नहीं हुआ है. वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं.'' उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उनके हार्ट में दो स्टेंट लगाए थे. राजू के हर्ट में 100 फीसद ब्लॉकेज पाया गया. इसके बाद उन्हें वेंटिलेट सपोर्ट पर रखा गया. इसके बाद उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: Pics: कंडोम का प्रचार करने के बाद नुसरत ने कराया फोटोशूट, बैकलेस ड्रेस में ढाया कहर

परिजनों ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा था

गत शुक्रवार को श्रीवास्तव के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम पेज पर एक आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि उनकी हालत ''स्थिर'' है. परिजनों ने लोगों से ‘‘किसी भी अफवाह अथवा गलत खबर पर ध्यान नहीं देने’’ का भी अनुरोध किया था. श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं. उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. 

इन फिल्मों में किया काम

उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतियोगियों में से एक थे. श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news