Gaza War Update: गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 14 महीनों में गाजा में इजराइली बमबारी और आक्रमण में 45,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं. इतना ही नहीं, फलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि युद्ध की शुरुआत से अब तक गाजा और कब्जे वाले पश्चिमी तट में 12,799 से ज्यादा स्टूडेंट्स मारे गए हैं.
Trending Photos
Gaza War Update: गाजा में इजराइली हमले में एक ही परिवार के कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी 17 दिसंबर को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय की एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवा के मुताबिक, सोमवार देर रात गाजा शहर के मध्य पड़ोसी नगर दाराज में एक घर पर हमला किया गया. बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे से दो महिलाओं और चार बच्चों सहित आठ लोगों के शव बरामद किए.
वहीं, एसोसिएटेड प्रेस को मिली हताहतों की लिस्ट के मुताबिक, मलबे से बरामद शवों में एक पिता और उसके तीन बच्चे तथा बच्चों की दादी शामिल हैं. इस हमले पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 14 महीनों में गाजा में इजराइली बमबारी और आक्रमण में 45,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं.
वेस्ट बैंक में इतने मारे जा चुके हैं स्टूडेंट्स
इतना ही नहीं, फलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि युद्ध की शुरुआत से अब तक गाजा और कब्जे वाले पश्चिमी तट में 12,799 से ज्यादा स्टूडेंट्स मारे गए हैं और कम से कम 20,942 घायल हुए हैं. वहीं, इजरायली हमलों से गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. लोगों को दो जून की रोटी नसबी नहीं हो पा रही है.
इजरायल कर रहा है नरसंहार
मंत्रालय के आंकड़ों में लड़ाकों और असैन्य नागरिकों के बीच अंतर नहीं किया गया है, लेकिन उसका कहना है कि मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे थे. इजराइल ने यह अभियान हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल पर किए गए हमले के प्रतिशोध में शुरू किया था, जिसमें हमास के लड़ाकों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 अन्य का अपहरण कर लिया था, जिनमें से लगभग 100 लोग अब भी कैद में हैं.