इजरायल हमास के दरमियान इन मुद्दों पर बनी बात; जल्द थमेगी 15 महीनों से जारी जंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2600289

इजरायल हमास के दरमियान इन मुद्दों पर बनी बात; जल्द थमेगी 15 महीनों से जारी जंग

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल हमास के दरमियान जंगबंदी डील पर बात बनती दिख रही है. तीन चरणों में जंगबंदी होगी. हमास बंधकों की रिहाई करेगा. इजरायल भी कैदियों को छोड़ेगा और अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा.

इजरायल हमास के दरमियान इन मुद्दों पर बनी बात; जल्द थमेगी 15 महीनों से जारी जंग

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के दरमियान पिछले 15 महीनों से जारी जंग के खत्म होने की उम्मीद है. दोनों के दरमियान जारी जंगबंदी और बंधक रिहाई पर बातचीत जारी है. कतर के अफसरों के मुताबिक जंगबंदी की डील के लिए आखिरी मसौदा इजरायल और हमास के पास भेज दिया गया है. अब दोनों के जवाब का इंतजार है. इजरायल और हमास ने भी माना है कि वह समझौते के करीब हैं.

3 चरणों में होगी डील
इजरायल और हमास के दरमियान समझौते की बात ऐसे वक्त हो रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि समझौता होने के करीब है. इस मामले में बाइडेन ने इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कतर के शेख तमीम बिन हमदान अल थानी से फोन पर बात की थी. ये डील 3 चरणों में होगी पहला चरण 42 दिनों का होगा. 

हमास रिहा करेगा बंधक
समझौते के तहत हमास पहले तीन बंधकों को रिहा करेगा. इसके बाद इजरायल आबादी वाले इलाके से सैनिकों को वापस बुलाएगा. इसके सात दिन के बाद हमास चार और बंधकों को रिहा करेगा. इसके बदले इजरायल दक्षिणी गाजा में विस्थापित लोगों को उत्तर में लौटने देगा. ये लोग पैदल अपने इलाके में लौटेंगे. कारों, जानवरों वाली गाड़ियों और ट्रकों को दूसरे रास्ते से गुजरने की इजाजत दी जाएगी. इसकी निगरानी इसकी निगरानी कतर और मिस्र की टीम करेगी.

यह भी पढ़ें: गाजा में इजरायल का खूनी खेल जारी, एक दिन में बिछा दी इतने लोगों की लाशें

इजरायल कैदियों की करेगा रिहाई
इस मरहले में इजरायल ने 1000 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा करने की बात कही है. इसके बदले हमास 34 बंधकों को रिहा करेगा. समझौते के दूसरे और तीसरे मरहले के लिए बातचीत जंगबंदी के 16वें दिन शुरू होगी. अमेरिकी व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के मुताबिक डील 'इस हफ्ते हो सकती है.'

20 जनवरी तक समझौता करने का था दबाव
आपको बता दें कि इजरायल हमास के दरमियान चल रही जंगबंदी की बातचीत अमेरका के नवनिर्वाचित राष्ट्रिपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही पूरी होने की उम्मीद है. यह बातचीत कतर के दोहा में चल रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर 20 जनवरी से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो सबकुछ बर्बाद हो जाएगा. 

आखिरी मरहले में है बातचीत
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार के मुताबिक इस बार बातचीत पहले के मुकाबले काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ रही है. वहीं फिलिस्तीनी ग्रुप ने कहा है कि मध्यस्तता की बातचीत अच्छी दिशा में चल रही है. जानकारों को उम्मीद है कि साल भर से ज्यादा वक्त से चल रही जंग अब अपने आखिरी मरहले में है. 

Trending news