AMU News: हाल ही में अलीगढ़ मु्स्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स अब पुलिस की पकड़ के करीब है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है. नाबालिग असल मुल्जिम को पकड़ने में पुलिस की मदद कर रहा है.
Trending Photos
AMU News: हाल ही में ईमेल के जरिए धमकी दी गई कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा देंगे. इस मामले में अभी धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में नाबालिग हैकर को पकड़ लिया है. इस हैकर ने पुलिस को जानकारी दी है कि इस मामले का असल मुल्जिम कौन हो सकता है. ऐसे में पुलिस मुल्जिम को तमिलनाडु भेज रही है. यहां असल मुल्जिम को पकड़ने की कोशिश होगी. हैकर का दावा है कि असल मुल्जिम तमिलनाडु में है.
AMU को बम से उड़ाने की धमकी
AMU के कुलपति, रिजस्ट्रार, पीआरओ, प्रॉक्टर को 8 जनवरी की रात को मेल मिला था कि AMU को बम से उड़ा देंगे. इन लोगों को ये मेल तिवारीश्रीजयंत के नाम की प्रोटोन मेल से आई थी. इसमें मांग की गई थी कि दो लाख रुपये UPI के जरिए भेजे जाएं. मेल में धमकी थी कि अगर पैसे नहीं दिए जाते हैं तो AMU को बम से उड़ा देंगे. पुलिस ने UPI आईडी की जांच की तो पता चला कि यह नंबर देवरिया का एक नाबालिग शख्स चलाता है. पुलिस ने नाबालिग शख्स को पकड़ लिया. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने मेल नहीं किया है. उसका कहना है कि उसके नंबर से किसी ने आईडी बनाकर इसका इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें: AMU पर फैलाया जा रहा है झूठ, यहां मुसलमानों को नहीं मिलता है रिजर्वेशन; यूनिवर्सिटी ने जारी किया बयान
तमिलनाडु जाएगा नाबालिग
पकड़े गए नाबालिक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने हैकिंग बंगलुरू में सीखी थी. उसने ये भी बताया कि पैसों को लेकर उससे झगड़ा हो गया. नाबालिक को शक है कि उसी ने उसके नंबर से आईडी बनाकर ये हरकत की होगी. नाबालिग के पास उस शख्स का नंबर नहीं है. मगर वो टेलीग्राम के जिस ग्रुप पर है, उसके जरिए उसने नंबर खोज निकाला. अब उस शख्स की लोकेशन तमिलनाडु आ रही है. ऐसे में नाबालिग सख्स पुलिस के साथ तमिलनाडु जाने के लिए तैयार है.
पुलिस का बयान
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के मुताबिक "इस मामले में नाबालिक अभी हमारे पास है. वह मुल्जिम तक पहुंचने में हमारी मदद कर रहा है. जानकारियां जुटाकर दे रहा है. इसी क्रम में कुछ नंबरों से मुल्जिम की लोकेशन तमिलनाडु की आई है. जहां टीम भेजी जा रही है.