Maharajganj News: यह मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का है, जहाँ शादी के दिन इतवार को दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतज़ार और दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. इस खबर के बाद दुल्हन और उसकी मां की तबियत अचानक खराब हो गयी जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
Trending Photos
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ दुल्हन हाथों में मेहँदी सजाकर शादी के लाल जोड़े में दूल्हे और बारात का इंतज़ार करती रही और दूल्हा किसी दूसरी लड़की के साथ फरार हो गया. इसकी सूचना जब दुल्हन और उसकी मां को मिली तो वो बेहोश होकर गिर पड़ीं. उन दोनों को आनन- फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, नौतनवा कस्बे के रहने वाले हजरत अली के बेटी की शादी कोल्हुई थाना इलाके के एक गांव के रहने वाले नौजवान के साथ 23 फरवरी को रविवार के दिन तय हुई थी. एक मैरेज हाल में बारात आनी थी. सुबह से ही बारातियों के इस्तकबाल की तैयारियां चल रही थीं. तरह- तरह के लज़ीज़ पकवान तैयार किये जा रहे थे. इसी दौरान अचानक लड़के की मां ने फोन कर अपनी होने वाली समधिन को बताया कि अब न बारात जायेगी और न ही शादी होगी, क्यूंकि उनका लड़का किसी दूसरी लड़की को लेकर फरार हो गया है, और उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
यह सूचना मिलते ही मैरिज हाल में भगदड़ सी मच गयी और दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में डूब गया. दुल्हन और उसकी माँ वहीँ बेहोश हो गयी.
बाद में लोगों ने इसकी सूचना मकामी पुलिस थाने में दी और लड़के के खिलाफ कानून कार्रवाई करने की मांग की है. दुल्हे के फरार होने से लड़की वालों का लाखों का नुकसान हुआ है और समाज में बेईज्ज़ती हुई वो अलग.
इसे भी पढ़ें: हाथों में मेहँदी और तन पर लाल जोड़े में राह देखती रही हिना, बरात लेकर नहीं आया सरफ़राज़
इससे हफ्ता भर पहले ही सहारनपुर में शादी के ठीक पहले वैगन आर कार के बदले ब्रेज़ा कार की डिमांड पूरी न होने पर बरात नहीं आई और शादी नहीं हुई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करने का आश्वासन दिया था.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam