Pakistan News: बलूचिस्तान के मस्तुंग के मदीना मस्जिद के पास हुए विस्फोट में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं. कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में 60 लोग मारे गए जबकि इस घटना में 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. विस्फोट मस्तुंग के मदीना मस्जिद के पास ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के एक जुलूस के दौरान हुआ. हमलावर ने एक पुलिस वाहन के पास विस्फोट किया था. इस घटना में एक स्थानीय डीएसपी की भी मौत हो गई थी.
अब इस हमले पर पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं. उन्होंने बलूचिस्तान में हुए आत्मघाती विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. बुगती ने इस हमले के पीछे भारत की खुफिया एजेंसी रॉ ( रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ) का हाथ बताया है. हालांकि, इस वह इस दावे सही साबित करने के लिए कोईसबूत पेश नहीं कर पाए. वहीं भारत सरकार ने अभी तक बुगती के आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
बुगती ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में मीडिया से कहा, "नागरिक, सैन्य और अन्य सभी संस्थान मस्तुंग आत्मघाती बम विस्फोट में शामिल तत्वों के खिलाफ संयुक्त रूप से जवाब देंगे". उन्होंने कहा "रॉ आत्मघाती हमले में शामिल है". लेकिन उन्होंने कथित संलिप्तता पर सबूत नहीं दिया.
कई मरीजों की हालत गंभीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, "बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता वसीम बेग ने कहा कि शुक्रवार से अस्पताल में सात और लोगों की मौत हो गई है. जिससे मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, और कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है".
टीटीपी ने हमले से किया इनकार
इस हमले की किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान के पश्चिमी इलाकों में आतंकवादी हमले होने से जनवरी में हो रहे आम चुनावों की तैयारियों पर असर डाला है. अब तक जितने भी हमले हुए हैं, इसमें ज्यादातर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया है. वहीं टीटीपी इस हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है.