Egypt against Israel: गाजा जंग शुरू होने के बाद ईरान ने इजरायल पर दो बार हमला किया था. इस हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अरब देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. अब उनकी अपीलें रंग ला रही हैं.
Trending Photos
Egypt against Israel: गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से ईरान के तेवर गरम हैं. ईरान लगातार इजरायल पर हमलावर है. इस दौरान ईरान ने दो बार इजरायल पर हमला किया. इजरायल पर हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अरब देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. वहीं, सुप्रीम लीडर की अपील पर सऊदी अरब और ईरान के बीच संबंध मजबूत होने लगे. अब उनकी अपीलें रंग ला रही हैं. इजरायल का सबसे मित्र मुस्लिम देश नेतन्याहू से मोहभंग हो गया है.
अरब देशों का साथ देगा मिस्र
दरअसल, मिस्र ने ऐलान किया है कि वह इजरायल के हमलों का सामना करने वाले किसी भी मुस्लिम देश के साथ खड़ा है. साथ ही इस देश ने इजरायल को चेतावनी दी है कि मिस्र के क्षेत्र को युद्ध में खींचने की कोशिश न करें. कुवैत की अपनी यात्रा के बाद मिस्र के विदेश मंत्री अब्देलती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका पर भी असंतोष जाहिर किया.
ईरान के लिए गुड न्यूज
विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने कहा कि मिस्र 'इजरायल की आक्रामकता या खतरों का सामना करने वाले किसी भी अरब देश के साथ खड़ा है.' विदेश मंत्री के इस बयान के बाद मिडिल ईस्ट के जानकारों का मानना है कि यह इजरायल के लिए बहुत बुरी खबर है. ये ईरान के लिए गुड न्यूज है. ईरान अब और मजबूती के साथ इजरायल पर हमला करेगा. आने वालें दिनों में ईरान इजरायल पर हमला करने के लिए मिस्र का भी सहारा ले सकता है.
बच्चों और महिलाओं को बनाया जा रहा है निशाना
अब्देलती के मुताबिक महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाकर किए जा रहे इजरायली हमलों के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निष्क्रियता ने वैश्विक व्यवस्था को खतरे में डाल दिया है. आक्रामकता को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रयासों के प्रति मिस्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि 'शक्ति का अहंकार इजरायल में स्थिरता और सुरक्षा नहीं लाएगा, यह तब होगा जब फिलिस्तीनी लोग अपने वैध और पूर्ण अधिकारों को दोबारा प्राप्त नहीं कर लेते.'
स्वेज नहर से राजस्व में गिरावट
मंत्री लाल सागर में तनाव के कारण स्वेज नहर से राजस्व में बड़ी गिरावट का भी जिक्र किया, जिसका वैश्विक समुद्री यातायात पर प्रभाव पड़ा है. अब्देलती ने कहा कि गाजा और लेबनान में तनाव लाल सागर में भी तनाव पैदा कर दिया है, जिससे न सिर्फ वैश्विक व्यापार बल्कि मिस्र की अर्थव्यवस्था को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है. साथ ही विदेश मंत्री ने मिस्र के आधिकारिक और लोकप्रिय दोनों स्तरों पर कुवैत के साथ गहरे, ऐतिहासिक और मजबूत रिश्तों की सराहना की. उन्होंने ज्वाइंट अरब सेक्शन को बढ़ाने में कुवैत की भूमिका की सराहना की.