Anju Married Nasrullah:क्या इस्लाम धर्म अपनाकर अंजू बनी फातिमा; प्रेमी नसरुल्ला से किया निकाह ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1795410

Anju Married Nasrullah:क्या इस्लाम धर्म अपनाकर अंजू बनी फातिमा; प्रेमी नसरुल्ला से किया निकाह ?

Anju convert into Islam and Marries Nasrullah: हिंदुस्तान के अलवर से अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान में अपने फेसबुक दोस्त से मिलने गई ईसाई लड़की अंजू पाकिस्तान में अपने दोस्त से निकाह कर लिया है. ऐसी ख़बरें आयी लेकिन अंजू ने इसका खंडन किया है, और कहा है कि उनका अभी विवाह नहीं हुआ है और न ही उन्होंने अपना धर्मं बदला है.  

 अंजू और नसरुल्ला

नई दिल्लीः हिंदुस्तान से अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने मंगलवार को अपने आशिक और दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली है.  शादी के पहले उसने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया है. अंजू ने अपना नाम भी बदलकर फातिमा रख लिया है. ऐसे ख़बरें पाकिस्तानी मीडिया में चली थी. कहा गया था कि   इस जोड़े ने एक जिले की स्थानीय अदालत में सत्र न्यायाधीश के सामने शादी कर ली है. मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने 29 वर्षीय अंजू और 29 वर्षीय नसरुल्लाह के निकाह की तस्दीक करते हुए कहा है कि महिला ने इस्लाम अपनाने के बाद फातिमा नाम अपना लिया है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय महिला को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया है. हालांकि, अंजू ने जी मीडिया को फोन पर बताया कि ये खबरें सिर्फ अफवाह है. उनकी न तो शादी हुई है और न ही उन्होंने अपना धर्म बदला है. एक पाकिस्तानी ब्लॉगर ने अपने व्यूज बढाने के लिए झूठी खबर चलाई थी. 

fallback

गौरतलब है कि राजस्थान के अल्वर में रहने वाली एक शादीशुदा और दो बच्चों को मां अंजू अपने फेसबुक मित्र से मिलने के लिए कानूनी रूप से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूरदराज के गांव में पहुंची है.  अंजू इस वक़्त नसरुल्ला से मिलने के लिए वैध पाकिस्तानी वीजा पर आदिवासी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले में है. वो घर वालों को बिना बताये गई थी इसलिए ये मामला इतना तूल पकड़ चुका है.. लोग इसे पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से जोड़कर देख रहे हैं, जो अपने हिन्दू प्रेमी सचिन से मिलने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नॉएडा आ गई है. 

अंजू ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती है. अंजू (34) का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था, और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी. वह और  पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे.

ग्वालियार में रहने वाले अंजू के पिता ने आज ही सुबह में दावा किया था कि अंजू की दिमागी हालत ठीक नहीं है. थॉमस ने कहा कि अंजू जब तीन साल की थी तब से वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में अपने मामा के पास रह रही थी. वहीं रहते हुए उसकी शादी हो गई थी. उनका बिना किसी को बताए पाकिस्तान जाना और फिर वहां शादी करना गलत है. उसके दो बच्चे हैं और वे अपने पिता के साथ हैं. थॉमस ने कहा कि मेरा दामाद बहुत ही सरल व्यक्ति है. उन्होंने बताया कि अंजू 12वीं तक पढ़ी है और एक कंपनी में नौकरी करती थी.

इससे पहले अंजू के प्रेमी नसरुल्ला ने पेशावर से करीब 300 किलोमीटर दूर ऊपरी दीर जिले के कुलशो गांव से फोन पर पाकिस्तान फ़ोनपर बताया था कि अंजू पाकिस्तान की यात्रा पर हैं और हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है. उसने कहा था कि वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद वह 20 अगस्त को अपने देश वापस चली जाएगी. अंजू मेरे परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ मेरे घर के एक अलग कमरे में रह रही है.

Zee Salaam

Trending news