Haj News: मलेशिया सरकार ने हाजियों को फुरदा वीजा या मुजामला वीजा खरीदने के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक ये वीजे तबुंग हाजी की तरफ से ही खरीदे जाने चाहिए. अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो उसके साथ धोखा हो सकता है.
Trending Photos
Haj News: मलेशिया से हज के लिए जाने वाले यात्रियों के साथ फ्रॉड होने का खतरा है. ऐसे में सरकार ने मलेशिया के लोगों को सलाह दी है कि जो लोग फुरदा वीजा या मुजामला वीजा हासिल कर हज जाते हैं, उन्हें तबुंग हाजी (TH) की तरफ से लाइसेंस वाले ऑपरेटरों की सर्विस लेनी चाहिए.
धोखाधड़ी से बचे रहें हाजी
TH इंतजामिया के अफसर सैयद हमदा सैयद ओथमान ने कहा कि कुल 37 PJH कंपनियों के पास पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्रालय (MOTS) की तरफ से जारी पर्यटन ऑपरेटर लाइसेंस हैं. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के पास हाजियों को महफूज करने के लिए पैसे, जानकारी और तजुर्बा है. उन्होंने कल एक बयान में कहा, "TH सभी PJH की योजना चरण से लेकर कार्यान्वयन तक लगातार निगरानी करता है, ताकि यह तय किया जा सके कि सभी हाजियों को बेहतर सर्विस मिले और किसी भी धोखाधड़ी को रोका जा सके."
हज क्षमता बढ़ा रही सऊदी सरकार
सैयद हमदा ने बताया कि अलग-अलग ग्रुपों के लिए फुरदा और मुजामला वीजा जारी करना सऊदी अरब सरकार का हक था और यह राष्ट्रीय हज कोटा के बाहर था. सैयद हमदा ने कहा कि सऊदी अरब सरकार हज प्रक्रिया की दक्षता बढ़ाने के लिए दीगर पहल कर रही है, ताकि हज के सफर को आसान बनाया जा सके और दुनिया भर से आने वाले हाजियों की सिक्योरिटा का खयाल रखा जाए.
यह भी पढ़ें : हज को लेकर भारत और सऊदी के बीच बड़ा समझौता, जानें कितना है कोटा
अच्छी तरह होगी हाजियों की जांच
उनके मुताबिक, सऊदी अरब हज के पीक के दौरान कड़े सुरक्षा उपाय भी लागू करेगा, जिसमें मस्यायर इलाके में एंट्री करने वाले सभी हाजियों की जांच करने के लिए बेहतर टेक्नॉलॉजी होगी. उन्होंने कहा, "अनधिकृत वीजा के किसी भी इस्तेमाल से नतीजे में कानूनी कार्रवाई और भारी जुर्माना होगा." इस बीच, उन्होंने कहा कि टीएच रॉयल मलेशिया पुलिस (PDRM) की सलाह का पूरी तरह से सपोर्ट करता है, जिसमें लोगों को हज धोखाधड़ी करने वाले सिंडिकेट से सावधान रहने और राष्ट्रीय हज कोटे के बाहर वीजा और हज पैकेज की पेशकश से आसानी से धोखा नहीं खाने की सलाह दी गई है.
पिछले साल हुए 44 फ्रॉड
उन्होंने जोर देकर कहा कि TH से लाइसेंस के बिना हज पैकेज की पेशकश करने वाला कोई भी शख्स या ट्रैवल एजेंसी अपराध कर रहा है और उसे तबुंग हाजी अधिनियम 1995 (अधिनियम 535) के तहत कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. कल, PDRM ने अपने वाणिज्यिक अपराध जांच विभाग के जरिए खुलासा किया कि 2024 में हज और उमराह धोखाधड़ी के 44 मामलों की जांच की गई.