पाकिस्तान में अब आतंकियों की खैर नहीं, सेना ने 12 आतंकियों को किया ढेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2635963

पाकिस्तान में अब आतंकियों की खैर नहीं, सेना ने 12 आतंकियों को किया ढेर

Pakistan News: पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं. इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने सेना का जीना मुश्किल कर रखा है. आए दिन पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है.

पाकिस्तान में अब आतंकियों की खैर नहीं, सेना ने 12 आतंकियों को किया ढेर

Pakistan News: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में 12 आतंकवादियों को मार गिराया. एक बयान में यह जानकारी दी गई. 

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा के मुताबिक, यह अभियान उत्तरी वजीरिस्तान के हसन खेल इलाके में पांच-छह फरवरी की दरमियानी रात को चलाया गया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की भी जान चली गई है. इसने कहा कि इलाके में आंतकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर अभियान को अंजाम दिया गया.

बयान में यह भी कहा गया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादी ठिकानों को पुख्ता तरीके से निशाना बनाया और 12 आतंकवादियों को मार गिराया. इसमें कहा गया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं और ये आतंकी सुरक्षाबलों के साथ-साथ नागरिकों के खिलाफ कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे.

पाकिस्तान में होती रहती हैं आतंकवादी घटनाएं
पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं. इन दिनों तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने सेना का जीना मुश्किल कर रखा है. आए दिन पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. हाल के दिनों में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने 10 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या कर दी है. वहीं, पिछले महीने अफगानिस्तान के कई संगठनों ने पाकिस्तानी सैनिकों के ठिकानों पर कब्जा कर लिया था.

पिछले महीने पाक सैनिकों ने मार गिराए थे 23 आतंकी
वहीं, पांच दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकियों ने हमला किया था. इस बार आतंकियों ने पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया था. अर्धसैनिक बल के वाहन पर भारी गोलीबारी की गई, जिसमें चार जवानों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, पाक सैनिकों ने बलूचिस्तान में अलग-अलग अभियानों में 23 आतंकवादियों को मार गिराया था.

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.

Trending news