बांग्लादेश में नहीं थम रहा है हिंसा का दौर, हसीना के सभी नेताओं के घरों में लगा दी गई आग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2635921

बांग्लादेश में नहीं थम रहा है हिंसा का दौर, हसीना के सभी नेताओं के घरों में लगा दी गई आग

Bangladesh News: यूएनबी की खबर के मुताबिक, राजशाही में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बाघा उपजिला के चकसिंगा मोहल्ला में पूर्व विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम के तीन मंजिला मकान में आग लगा दी. 

बांग्लादेश में नहीं थम रहा है हिंसा का दौर, हसीना के सभी नेताओं के घरों में लगा दी गई आग

Bangladesh News: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं के घरों पर हमले करने के साथ आगजनी की और 24 से ज्यादा जिलों में देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के भित्ति चित्रों को नष्ट कर दिया गया. मीडिया में आईं खबरों से यह जानकारी मिली. 

यह अशांति बुधवार रात हसीना के लाइव ऑनलाइन संबोधन से शुरू हुई, जब प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीब के घर को निशाना बनाया था. शुक्रवार को ढाका के बनानी में अवामी लीग के नेता शेख सलीम के घर में आग लगा दी गई. सलीम के घर पर बृहस्पतिवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लगाई गई थी. यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश (यूएनबी) ने अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी के हवाले से बताया कि सुरक्षा कारणों से अग्निशमन सेवा के वाहन रात पौने तीन बजे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके.

‘डेली स्टार’ ने शुक्रवार को बताया कि शेख मुजीब के धानमंडी-32 में स्थित आवास को आग लगाने और ढहा दिए जाने के एक दिन बाद, प्रदर्शनकारियों ने नोआखली के कम्पनीगंज में अवामी लीग (एएल) के महासचिव और पूर्व सड़क, परिवहन एवं पुल मंत्री ओबैदुल कादर के घर पर हमला कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. दोपहर करीब एक बजे बोरा राजापुर मोहल्ले में स्थित घर पर हुए हमले के दौरान, कादर के छोटे भाई तथा कम्पनीगंज के अवामी लीग के अध्यक्ष अब्दुल कादर मिर्जा और बसुरहाट नगरपालिका के पूर्व महापौर शहादत मिर्जा के दो मंजिला भवन तथा टिन की छत वाले कमरों में भी तोड़फोड़ की गई. घर के सामने खड़ी एक कार भी आग के हवाले कर दी गई. उस समय घर पर कोई नहीं था. 

राज्यमंत्री के घर किया आग के हवाले
यूएनबी की खबर के मुताबिक, राजशाही में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बाघा उपजिला के चकसिंगा मोहल्ला में पूर्व विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम के तीन मंजिला मकान में आग लगा दी. चश्मदीदों ने बताया कि बाघा और चारघाट उपजिलों से 100 से ज्यादा लोग मोटरसाइकिलों पर वहां पहुंचे और दोपहर के समय घर में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने कल पबना के शालगरिया गांव में अवामी लीग के नेता अबू सईद के घर पर भी हमला किया और उसे आग लगा दी.

चश्मदीदों ने क्या कहा?
चश्मदीदों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को गेट तोड़कर घर में तोड़फोड़ की और फिर शाम को उसमें आग लगा दी. बृहस्पतिवार को कमिला में प्रदर्शनकारियों ने शहर में शेख मुजीब के दो भित्तिचित्रों को नष्ट कर दिया. वे शाम चार बजे के आसपास कमिला अदालत परिसर में बुलडोजर लेकर गए और एक अदालत की इमारत के सामने एक भित्तिचित्र को नष्ट कर दिया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए, ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ की कमिला शहर इकाई के सचिव रशीदुल हक ने कहा, "हम फासीवाद की सभी निशानियों को मिटा देंगे." बाद में, कमिला सिटी पार्क में शेख मुजीब के एक और भित्तिचित्र वाले आधार को बुलडोजर से गिरा दिया गया. नारायणगंज में बीएनपी समर्थक वकीलों ने नारायणगंज अदालत परिसर और शहर में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के कार्यालयों में शेख मुजीब के भित्तिचित्र वाले आधार और एक प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया.

Trending news