Ajmer Haider Khan became Mr Rajasthan: राजस्थान के अजमेर में हुए बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में एक मुस्लिम नौजवान हैदर खान ने गोल्ड जीतकर मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता है. उसने नौजवानों को हर तरह की बुराइयों से बचे रहने के लिए बॉडी बिल्डिंग करने के लिए प्रेरणा दी है.
Trending Photos
Ajmer Haider Khan became Mr Rajasthan: राजस्थान के मुस्लिम नौजवानों के बीच बॉडी बिल्डिंग का काफी क्रेज़ देखा जा रहा है. वो भी बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अजमेर के ब्यावर में राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का मुकाबला हुआ, जिसमे अजमेर के हैदर खान ने गोल्ड मेडल के साथ अव्वल दर्जा हासिल किया है. रेम्प पर हैदर खान ने अपनी बॉडी के कट्स, एब्स और एक्शन से दर्शकों को हैरत में डाल दिया. इस मुकाबले में हैदर खान को अव्वल दर्जा के तहत क्लासिक मिस्टर राजस्थान के खिताब से नवाज़ा गया.
हैदर की इस कामयाबी पर अजमेर के शहरियों ने हैदर को उनके घर पहुंच कर फूलों का हार पहनाकर मुबारकबाद पेश की. इस मौके पर उनके ख़ानदान के लोग भी बेहद खुश नज़र आये. अजमेर दरग़ाह के खादिमों की तरफ से भी उन्हें दुआओं से नवाज़ा गया.
हैदर ने नौजवानों को बॉडी बिल्डिंग में दिखाया करियर का रास्ता
इस मौके पर 23 साल के हैदर ने बताया की उन्हें बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था. वो अब बॉडी बिल्डिंग के नेशनल मुकाबले में हिस्सा लेने की ख्वाहिंश रखते हैं. हैदर ने समाज के लोगों को पैगाम दिया कि नौजवानों को नशे और हर तरह के असामाजिक और गैर- कानूनी कामों से दूर रहना चाहिए. नौजवानों को बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान देना चाहिए.. इससे वो हर तरह की सामाजिक बुराई से दूर रहेंगे, वो खुद की सेहत पर ध्यान देंगे. हैदर ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग अब सिर्फ कोई शौक नहीं बल्कि ये एक करियर की तरह है. इसके बाद लोग जिम ट्रेनर के तौर पर काम कर सकते हैं. सेलेब्रिटीज के निजी सुरक्षा गार्ड बन सकते हैं. बॉडी बिल्डिंग का कोई भी अपना जिम खोल सकता है. जहाँ दूसरे लोगों को बॉडी बिल्डिंग के टिप्स और प्रेरणा दे सकता है.
अगर किसी को शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक हो तो वो आर्मी, एयर फोर्स और पुलिस विभाग में भी तयारी के साथ भर्ती हो सकता है. ऐसे लोग फिजिकल एक्साम आसानी से पास कर सकते हैं. हैदर ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग करने से लोग दिल और दिमाग दोनों से सेहतमंद रहते हैं. वो जल्दी बीमार नहीं होते.. उन्हें किसी तरह का तनाव नहीं होता है, उनका माइंड हमेशा रिलैक्स रहता है.