Pakistan News: आसिफ अली जरदारी एक बार फिर बनेंगे राष्ट्रपति! नौ मार्च को होगा इलेक्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2127695

Pakistan News: आसिफ अली जरदारी एक बार फिर बनेंगे राष्ट्रपति! नौ मार्च को होगा इलेक्शन

Pakistan News: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) शहबाज शरीफ की अगुआई में केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार छह-दलीय गठबंधन ने पहले ही मुल्क के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए आसिफ अली जरदारी को अपना सर्वसम्मत राष्ट्रपति कैंडिडेट का ऐलान किया है. 

Pakistan News: आसिफ अली जरदारी एक बार फिर बनेंगे राष्ट्रपति! नौ मार्च को होगा इलेक्शन

Pakistan News: पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद लगे धांधली के इल्जामों के बीच अब नौ मार्च तक नए राष्ट्रपति का इलेक्शन होने की उम्मीद की जा रही है. ‘डॉन’ समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन (ECP) संसद के उच्च सदन सीनेट के आधे सांसदों का 6 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उनकी सेवानिवृत्ति से दो दिन पहले 9 मार्च तक देश के राष्ट्रपति पद के लिए इलेक्शन कराने के लिए तैयार है. 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने क्या कहा?
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के एक सीनियर पदाधिकारी ने कहा, ''सभी चार प्रांतीय विधानसभाओं के गठन के बाद मौजूदा सीनेटर राष्ट्रपति का इलेक्शन करेंगे.'' उन्होंने कहा कि इलेक्शन नौ या 10 मार्च को हो सकता है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) शहबाज शरीफ की अगुआई में केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार छह-दलीय गठबंधन ने पहले ही मुल्क के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए आसिफ अली जरदारी को अपना सर्वसम्मत राष्ट्रपति कैंडिडेट का ऐलान किया है. जरदारी इससे पहले सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के इस्तीफे के बाद सितंबर 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रहे थे.

पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए इतने सीटों की है जरूरत
पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 134 सीटों की जरूरत है, जो इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, किसी भी पार्टी के पास नहीं है. PTI के 94 निर्दलीय कैंडिडेट्स चुनाव जीते हैं, वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी PML (N) के 71 उम्मीदवार विजयी हुए हैं. इसके साथ ही बिलावल भुट्टों की पार्टी PPP ने 52 और 36 निर्दलियों कैंडिडेट्स ने इस चुनाव में बाजी मारी है. 

Trending news