कभी आतंकवाद का था फैक्ट्री, अब चुन-चुनकर ठोक रहा पाकिस्तान!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2602793

कभी आतंकवाद का था फैक्ट्री, अब चुन-चुनकर ठोक रहा पाकिस्तान!

Pakistan News: पाकिस्तान में आए दिन आतंकी घटनाएं होती रहती हैं. इन सभी घटनाओं के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों का हाथ होता है. अब पाकिस्तान ने इन आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कभी आतंकवाद का था फैक्ट्री, अब चुन-चुनकर ठोक रहा पाकिस्तान!

Pakistan News: पाकिस्तान में अब आतंकियों की शामत आ गई है. सरकार ने आतंकियों को जड़ से खत्म करने की कसम खाई है. हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर हवाई हमले करके साबित कर दिया है कि वह किसी भी हालत में आतंकियों को नहीं छोड़ेगा. पाकिस्तानी केंद्रीय एजेंसी ने आज यानी 15 दिसंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सात सदस्यों समेत 23 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने इस खबर की तस्दीक की है.

23 आतंकी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रांत में 23 आतंकवादियों को गिरफ्तार करके पंजाब में खासकर लाहौर में एक बड़ी आतंकवादी योजना को नाकाम कर दिया है. सीटीडी ने कहा, "गिरफ्तार किए गए लोगों में फितना-उल-खवारिज (टीटीपी) के सात आतंकवादी शामिल हैं. सात टीटीपी आतंकवादियों को लाहौर से विस्फोटकों और एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान के नक्शे के साथ गिरफ्तार किया गया है." 

कई जिलों में चल रहा है सर्च ऑपरेशन
सीटीडी ने कहा कि उसने पंजाब के लाहौर, झेलम, सियालकोट, रावलपिंडी, गुजरात, मियांवाली, सरगोधा और फैसलाबाद जिलों में 200 खुफिया-आधारित अभियान चलाए. गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच की जा रही है. 

इन वजहों से पाकिस्तान आतंकियों पर कर रहा है हमला
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आए दिन आतंकी घटनाएं होती रहती हैं. इन सभी घटनाओं के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों का हाथ होता है. हाल ही में पाकिस्तानी सैनिकों और टीटीपी आतंकियों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें कम से कम 16 जवान मारे गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में इन आतंकियों के ठिकाने पर हवाई हमला किया था, जिसमें कम से कम 46 लोग मारे गए थे, तब से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव है.

Trending news