Turkiye Fire News: रिसोर्ट में सो रहे थे छुट्टियाँ मनाने आये बच्चे तभी लगी आग; 66 की मौत, 35 ज़ख़्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2611040

Turkiye Fire News: रिसोर्ट में सो रहे थे छुट्टियाँ मनाने आये बच्चे तभी लगी आग; 66 की मौत, 35 ज़ख़्मी

Turkiye Fire News: नार्थ- वेस्ट तुर्किये के होटल में छुट्टियाँ मनाने आये बच्चे जब रात में सो रहे थे, तभी होटल में आग लग गयी. इस हादसे में 66 लोगों की जहाँ मौत हो गयी वहीँ 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मरने और घायलों में बच्चे ज्यादा हैं. 

Turkiye Fire News: रिसोर्ट में सो रहे थे छुट्टियाँ मनाने आये बच्चे तभी लगी आग; 66 की मौत, 35 ज़ख़्मी

अंकारा: नार्थ- वेस्ट तुर्किये में वाके एक स्की रिजॉर्ट में मंगलवार की अहले स उबह आग लग जाने से 66 अफराद की मौत हो गई और 32 दीगर लोग ज़ख़्मी हो गए. तुर्की मीडिया के मुताबिक, बोलू स्टेट के कार्तलकाया रिजॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल में अहले सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे आग लग गई थी. 

मेहमानों से भरा हुआ था होटल 

सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से खबर दी है कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों में आग लगी हुई दिख रही है. आयदीन ने बताया कि हादसे के वक़्त होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे. होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस वक़्त लोग नींद में थे. होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया था. हादसे के बाद वह इमारत से बाहर भागे. कुछ लोगों ने चादरों और कंबलों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतर कर अपनी जान बचाई. होटल से करीब 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद की गयी. 

स्की प्रशिक्षक ने बताया, ‘‘मैं अपने कुछ छात्रों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि वे ठीक होंगे.’’आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है.  सरकार ने जांच के लिए छह अभियोजकों को नियुक्त किया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी के ढांचे से आग तेजी से फैली होगी. दीन के कार्यालय ने बताया कि दमकल के 30 ट्रक और 28 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया था. 

खाली कराया गया होटल 

161 कमरों वाला यह होटल एक ऊंची चट्टान के पास  है, जिससे आग पर काबू पाने के प्रयासों में बाधा हुई.  कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में बना एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है. इस वक़्त तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं. इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं. 
एहतियात के तौर पर रिजॉर्ट के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया और मेहमानों को बोलू के आसपास के होटलों में ठहराया गया है. इस बीच, खबर है कि मध्य तुर्किये में एक दूसरे स्की रिसॉर्ट के होटल में भी विस्फोट हुआ है जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं.  इस घटना में स्कीइंग प्रशिक्षण लेने वाले दो लोग और उनका प्रशिक्षक झुलस गया है.

 

Trending news