एप्पल स्मार्ट वॉच ने बचाई 12 साल की बच्ची की जान; दुर्लभ बिमारी का चला पता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1406605

एप्पल स्मार्ट वॉच ने बचाई 12 साल की बच्ची की जान; दुर्लभ बिमारी का चला पता

Apple Watch helps detect rare cancer: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को की एक महिला के मुताबिक, उनकी बेटी के एप्पल वाच (Apple Watch) की वजह से लड़की के अपेंडिक्स में ट्यूमर का समय रहते पता चल गया और इस तरह उसकी जान बचाई जा सकी.  
 

 

अलामती तस्वीर

सैन फ्रांसिस्कोः अक्सर लोग स्मार्ट वॉच (Smart watch )  का इस्तेमाल इसलिए करते हैं, क्योंकि यह लोगों को हेल्थ को लेकर जागरुक बनाता है. हर्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल और बीपी वगैरह की यह जानकारी देता है. लेकिन अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एप्पल वॉच की मदद से एक नाबालिग लड़की में कैंसर की पहचान की गई है. दरअसल, एप्पल वाच (Apple Watch) के हार्ट रेट नोटिफिकेशन फीचर की मदद से 12 साल की बच्ची में कैंसर जैसी दुर्लभ बिमारी की समय पर पहचान कर ली गई है. 

स्मार्ट वाच ने दिया था संकेत 
ऑवर डेट्रॉइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इमानी माइल्स और उनकी मां जेसिका किचन अब ऐप्पल वॉच को सिर्फ एक गैजेट के तौर पर नहीं देखती हैं, बल्कि उनकी नजर में यह एक बेहद कारगर डिवाइस है. इमानी की मां जेसिका ने कहा, ’’ मैंने देखा कि मेरी बेटी की ऐप्पल वॉच लगातार बीप-बीप की आवाज कर रही है. जब मैंने देखा तो पता चला कि वाच इमानी को असामान्य रूप से उच्च हृदय गति के लिए सचेत कर रहा है. यह वास्तव में अजीब सिगनल था, क्योंकि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था.’’ 

लड़की में “न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर“ का चला पता  
जेसिका ने इसे किसी गंभीर रोग का लक्षण मानते हुए तुरंत अपनी बेटी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों उनकी बेटी का चेकअप करने के बाद बच्ची के अपेंडिक्स में ट्यूमर होना बताया, हालांकि बच्ची में ऐसा कोई लक्षण जाहिरी तौर पर प्रकट नहीं हुआ था. डॉक्टरों ने बच्ची के अपेंडिक्स पर एक “न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर“ का होना बताया था. डॉक्टरों के मुताबिक, ’’यह एक दुर्लभ किस्म का मामला है, क्योंकि बच्चों में इस तरह का केस नहीं होता है. जब डॉक्टर ने इमानी के अपेंडिक्स में ट्यूमर होने का पता लगाया तब तक यह काफी हिस्सों में फैल चुका था, लेकिन डॉक्टरों ने सर्जरी कर इसे हटा दिया.  

घड़ी नहीं होती तो शायद कुछ बुरा हो जाता... 
जेसिका ने कहा, ’’अगर अगर इमानी माइल्स की घड़ी संकेत देकर बंद नहीं होती, तो मैं शायद समय पर उसे डॉक्टर के पास लेकर नहीं जाती और शायद जब बिमारी शरीर के अंदर और फैल जाती तो तब तक काफी देर हो चुकी होती और बहुत कुछ बुरा हो सकता था.’’ रिपोर्ट के मुताबिक, ट्यूमर को हटाने के लिए इमानी का अमेरिका के सीएस मॉट चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में सर्जरी किया गया था. इसके वाकये के अलावा भी इस महीने की शुरुआत में एक महिला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साझा किया था कि एप्पल वाच की वजह से उन्हें अपने गर्भावस्था का पता चला था. 

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news