Assam News: BJP नेता के घर लटका मिला 10 साल के बच्चे का शव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1843274

Assam News: BJP नेता के घर लटका मिला 10 साल के बच्चे का शव

Assam News: असम में एक 10 साल के बच्चे की लाश बीजेपी एमपी के घर लटकी हुई मिली है. बच्चा अपनी मां से मोबाइल फोन की जिद कर रहा था. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Assam News: BJP नेता के घर लटका मिला 10 साल के बच्चे का शव

Assam News: भारतीय जनता पार्टी के एमपी राजदीप रॉय के घर पर एक 10 साल के बच्चे की लाश लटकी हुई मिली है. ये मामला असम के सिलचर का है. पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्हें शनिवार शाम इस बात की सूचना मिली थी. पुलिस ने लाश को सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मरने वाले बच्चे का नाम भी राजदीप रॉय (बीजेपी एमपी का हमनाम) था, जो पांचवी कक्षा में पढ़ता था. 

एमपी के घर में रह रहा था बच्चा

रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा अपनी मां और बहन के साथ पिछले कई सालों से बीजेपी एमपी के घर ही रह रहा था. परिवार के एक मेंबर ने मीडिया को बताया “वे कछार जिले के पालोंग घाट इलाके के रहने वाले हैं और उनकी मां सांसद राजदीप रॉय के घर पर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती हैं. अपने दो बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए महिला कुछ साल पहले उन्हें सिलचर ले आई थी.''

मोबाइल फोन की कर रहा था जिद

बीजेपी एमपी ने मीडिया को बताया कि कमरा अंदर से बंद था, पुलिस ने उसे तोड़ा और बच्चे को करीबी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन काफी देर हो चुकी थी. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता लगता है कि ये मामला आत्महत्या का है. परिवार के लोगों ने भी बताया कि वह अपनी मां से नाराज था और लगातार जिद कर रहा था कि वह इसे गेम खेलने के लिए एक मोबाइल फोन दे.

बीजेपी एमपी ने कहा,"उसकी मां मेरी बेटी के साथ कुछ किराने का सामान खरीदने गई और उससे पहले, लड़के ने उससे मोबाइल फोन मांगा था. जिसे उसने (मां) देने से इनकार कर दिया. वह करीब 40 मिनट तक बाहर रही. जब वह वापस घर लौटी तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था." 

बीजेपी एमपी ने जताया शक

उन्होंने आगे कहा,"हालांकि शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं. मैंने जिला के सीनियर पुलिस ऑफिसर्स से बात की है और उनसे मामले की गहन जांच करने को कहा है." वहीं  पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और सभी लोग जांच में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.

Trending news