PM Modi and Savarkar image on notes: अरविंद केजरीवाल की नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग के बाद अब बीजेपी लीडर राम कदम का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि नोटों पर शिवाजी महाराज..डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर, सावंत्र्यवीर सावरकर की तस्वीर होनी चाहिए....उनकी तस्वीर देश के करोड़ों लोगो को इंसप्रेशन देगी इस बात को कोई नकार नहीं सकता.
Trending Photos
BJP leader wants to change photo on notes: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर की मांग के बाद अब सियासत तेज़ हो गई है. बीजेपी लीडर राम कदम ने शिवाजी, सावरकर और पीएम मोदी की नोटों पर लगी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहीं कांग्रेस लीडर मनीष तिवारी ने मांग की है कि नोटों पर बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो लगी होनी चाहिए.
बीजेपी के एमएलए राम कदम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया है- "ओछी सियासत से मुतास्सिर कुछ लीडरान ने देवी देवताओ की तस्वीर नोट पर होनी चाहिये यह मांग चुनाव देखकर की..लेकिन वे दिल से ईमानदारी की बात करते तो देश उसे मंज़ूर करता..पर उनका पास्ट (अतीत) बताता है कि उन्हें सिर्फ़ चुनाव में हमारे देवी देवता याद आते हैं."
#शिवाजीमहाराज.. Dr #बाबासाहेबआंबेडकर, सावंत्र्यवीर #सावरकर उनकी तस्वीर देश के करोडो लोगो को प्रेरणा देगी इस बात को कोई नकार नही सकता.. वे हम सभी के लिये वंदनीय है.
हमारे देश को विश्व गौरव दिलाने वाले आदरणीय #प्रधानमंत्री #नरेंद्र मोदीजी का महान त्याग, समर्पण परिश्रम की
— Ram Kadam (@ramkadam) October 27, 2022
राम कदम ने आगे लिखा- शिवाजी महाराज..डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर, सावंत्र्यवीर सावरकर उनकी तस्वीर देश के करोड़ों लोगो को इंसप्रेशन देगी इस बात को कोई नकार नहीं सकता.. वे हम सभी के लिए एहतेराम के क़ाबिल हैं."
अखंड भारत.. नया भारत.. महान भारत..
जय श्रीराम .. जय मातादी ! pic.twitter.com/OPrNRu2psl
— Ram Kadam (@ramkadam) October 27, 2022
कांग्रेस लीडर मनीष तिवारी ने मांग की है कि नोटों पर बाबा साहेब आंबेडकर (Dr BabaSahib Ambedkar) की तस्वीर लगी होनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया है कि एक तरफ महात्मा गांधी की फोटो हो, वहीं दूसरी तरफ बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो लगाई जाए.
Why not Dr BabaSahib Ambedkar’s photograph on new series of currency notes ? One side the great Mahatma the other side Dr Ambedkar. Non violence,Constitutionalism & egalitarianism fusing in a unique Union that would sum up the modern Indian genius perfectly.@ArvindKejriwal https://t.co/ZKCHLS0ETC
— Manish Tewari (@ManishTewari) October 27, 2022
आपको बता दें बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर तो वहीं दूसरी तरफ़ लक्ष्मी गणेश की तस्वीर होगी तो पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा था कि लक्ष्मीजी को ख़ुशहाली की देवी माना जाता है और गणेशजी सभी परेशानियों को दूर करते हैं. केजरीवाल के इस बयान पर कई लोगों ने निशाना साधा था जिसके बाद बीजपी लीडर राम कदम और मनीष तिवारी का बयान सामने आया है.