BMW ने भारतीय बाजार में उतारा G-310 मोटरसाइकिल का नया संस्करण
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1259248

BMW ने भारतीय बाजार में उतारा G-310 मोटरसाइकिल का नया संस्करण

G 310 RR को BMW Motorrad और TVS Motor Company द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और  भारत पहला देश है जहां इस बाइक को लॉन्च किया गया है. 

G310

नई दिल्लीः BMW मोटरैड ने भारतीय बाजार में अपनी मोटरसाइकिल G-310 का नया संस्करण ‘G-310 RR’ पेश किया है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये है. जर्मनी की लग्जरी दोपहिया वाहन कंपनी BMW मोटरैड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह मोटरसाइकल दो संस्करणों में पेश की गई है. G-310 RR की कीमत 2.85 लाख और G-310 RR स्टाइल स्पोर्ट की कीमत 2.99 लाख रुपये है. G 310 RR को BMW Motorrad और TVS Motor Company द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. बाइक को होसुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में टीवीएस मोटर द्वारा जी 310 आर और जी 310 जीएस के साथ भारत में स्थानीय रूप से उत्पादित किया जाता है. भारत पहला देश है जहां इस बाइक को पेश किया गया है. 

2.9 सेकंड में 0-60 किमी / घंटा की स्पीड 
बीएमडब्ल्यू मोटरैड ने G- 310 RR बाइक को दो ट्रिम्स - G- 310 RR और G- 310 RR स्टाइल स्पोर्ट में पेश किया है. जी 310 आरआर 313-सीसी इंजन के साथ आता है जो इसे केवल 2.9 सेकंड में 0-60 किमी / घंटा से तेज करने में सक्षम बनाता है. विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूलन के लिए, 310 आरआर मानक के रूप में चार मोड के साथ  ट्रैक, शहरी, वर्षा और स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त है.  

 कंपनी ने बेचीं चार वर्षों में 10,000 से अधिक बाइक
मशहूर कार कंपनी BMW की दोपहिया इकाई BMW मोटरैड के प्रमुख (एशिया, चीन, प्रशांत एवं अफ्रीका) मार्क्स मूलर ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पेश करने के पांच साल के भीतर G-310 R और G-310 GS बहुत लोकप्रिय हो गई हैं और पूरी दुनिया में इनकी डिमांड है. अब G-310 RR बाइक इस श्रेणी को और विविधता प्रदान करती है.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में सबसे पहले पेश करने पर खुश है, जो बीएमडब्ल्यू मोटरैड के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. उन्होंने कहा कि 2017 में 270 इकाइयों की बिक्री से कंपनी की बिक्री 2021 में 5,191 इकाई हो गई है.
"इन पिछले चार वर्षों में, हमने 10,000 से अधिक बाइक बेची हैं, और ये बाइक (G- 310 रेंज) भारत में हमारे वॉल्यूम के 90 प्रतिशत से अधिक का योगदान करती हैं. इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि मेड इन इंडिया उत्पादों द्वारा विकास को बढ़ावा दिया गया है." मूलर ने कहा की भारत में लीजर बाइकिंग सेगमेंट में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. 

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news