AK-47 मिलने के बाद गिरफ्तार हुए CM सोरेन के करीबी, पुलिस बोली- ये हमारे हैं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1318399

AK-47 मिलने के बाद गिरफ्तार हुए CM सोरेन के करीबी, पुलिस बोली- ये हमारे हैं

Prem Prakash Arrested: झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी के यहां AK-47 मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रेम प्राकश का नाम हेमंत सोरेन के साथ जोड़े जाने पर आपत्ति जताई है.

AK-47 मिलने के बाद गिरफ्तार हुए CM सोरेन के करीबी, पुलिस बोली- ये हमारे हैं

Prem Prakash Arrested: झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते दिनों उनके यहां प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी जिसमें उनके घर पर AK-47 राइफल्स मिली थीं. अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने कारोबारी प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. 18 घंटे तक चली रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

प्रेम प्रकाश के यहां बुधवार को सुबह छह बजे छापेमारी शुरू हुई. यह रात 12 बजे तक चली. इसके बाद उनसे ईडी ने पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने प्रेम प्रकाश के रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की. 

हेमंत सोरेन के विपक्षियों का कहना है कि प्रेम प्रकाश हेमंत सोरेन के करीबी हैं. जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री के कार्यालय की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें प्रेम प्रकाश का नाम हेमंत सोरेन के साथ जोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की बात कही गई है. 

यह भी पढ़ें: Girls Hostel में घुसने के लिए लड़के ने लगाया ऐसा जुगाड़, वार्डन का भी चकरा गया सिर

प्रेस रीलीज में कहा गया है कि "कुछ मीडिया द्वारा प्रसारित किया जा रहा समाचार स्पष्ट रूप से इंगित करता है जिसमें जानबूझकर मुख्यमंत्री झारखंड को किसी व्यक्ति से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. यह किसी भी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री के सार्वजनिक पद की गरिमा का पूर्ण उल्लंघन है. झारखंड सरकार ने भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई सभी जांचों और कार्रवाईयों में अब तक हर संभव सहयोग प्रदान किया है. कुछ मीडिया प्लेटफॉर्मों का प्रचार-प्रसार और लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राज्य के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की खतरनाक प्रवृत्ति मीडिया के एक वर्ग के स्पष्ट इरादों को बताती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. अगर झारखंड सरकार को दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट और ट्वीट/डिजिटल पोस्ट डालने के और मामले का पता चलता है, तो उचित कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कदम उठाए जायेंगे."

प्रेम प्रकाश के गिरफ्तार किए जाने पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि "प्रेम प्रकाश का खेल खत्म प्रेम प्रकाश का खेल खत्म, ED ने आज उसको हिरासत में लिया. AK-47, दलालों की महिमा का बखान शुरू. अधिवक्ता राजीव कुमार को जेल भेजने वाले झारखंड के नासूर जिसने मुख्यमंत्री जी को बदनामी में डाला, अमित बीमार हो गया, बीमारी का इलाज NIA को ढूंढना चाहिए."

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news