पूजा ने अर्जुन के चेहरे पर फेंक दिया तेजाब; प्रेम-प्रसंग से भी खास था मामला !
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1422596

पूजा ने अर्जुन के चेहरे पर फेंक दिया तेजाब; प्रेम-प्रसंग से भी खास था मामला !


Girl threw acid on youth face in Supaul Bihar : यह घटना बिहार के सुपोल जिले की है, जहां एक लड़की ने लड़के पर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

अलामती तस्वीर

पटनाः मोहब्बत में नाकाम आशिकों या लड़कियों की तरफ से प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज सिरफिरों द्वारा लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या आपने किसी लड़की द्वारा लड़के पर तेजाब फेंकने की वारदात के बारे में सुना है ? ऐसी घटना बिहार के सुपौल जिले में हुई है, जहां एक लड़की ने एक शख्स पर तेजाब से हमला कर दिया है. हालांकि, यहां कोई प्रेम-प्रसंग का मामला नहीं था, बल्कि बकाये की रकम मांगने से हुई लड़ाई के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है. 

बुरी तरह झुलस गया युवक का चेहरा 
पुलिस के मुताबिक, बिहार के सुपौल जिले में बुधवार को एक ड्रग डीलर की बेटी ने 26 वर्षीय एक युवक पर तेजाब फेंका, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया. इस मामले में मुल्जिमों की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के कटाहारा गांव के गणेश स्वर्णकार और उनकी बेटी पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो उस इलाके में गैर कानूनी तौर पर गांजा सप्लाई का कारोबार करते हैं.

लड़की गिरफ्तार, उसके बाप की तलाश में जुटी पुलिस 
किशनपुर के एसएचओ सुमन कुमार ने कहा, ’’पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पिता की तलाश की जा रही है.उन्होंने कहा, “पीड़ित अर्जुन मुखिया बुधवार की सुबह 7 बजे गणेश के घर गांजा खरीदने गया था. गणेश और उसकी बेटी पूजा ने उसे पहले पिछला बकाया 950 रुपये चुकाने के लिए कहा. इस बात को लेकर पूजा और नौजवान के बीच बहस हो गई. इसे बीच पूजा ने गुस्से में गिलास में रखा तेजाब युवक के चेहरे पर फेंक दिया.“
एसएचओ ने कहा, “नौजवान के चेहरे, गर्दन और छाती की त्वचा गंभीर रूप से झुलस गई है. उसे सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित के बयान की बुनियाद पर हमने पूजा और उसके पिता गणेश स्वर्णकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.’’

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news