Happy New Year 2023 Poetry: फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग, पढ़िए उर्दू के बेहतरीन शेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1508425

Happy New Year 2023 Poetry: फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग, पढ़िए उर्दू के बेहतरीन शेर

New Year 2023 Shayari: नए साल के मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. ऐसे में हम आपको उर्दू शायरी से नए साल पर लिखे गए कुछ चुनिंदे शेर दे रहे हैं, जो शायद आपके काम आ सकते हैं. 

File PHOTO

Happy New Year 2023 Poetry: आज साल 2022 का आखिरी दिन है. लोग नए साल 2023 (New Year 2023) के स्वागत का इंतेजार कर रहे हैं. इस मौके पर दुनियाभर में जश्न मनाया जाता है. लोग पार्टियां करते हैं और एक दूसरे मुबारकबाद पेश करते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ नए साल से संबंधित कुछ उर्दू के शेर दे रहे हैं. जिनकी मदद से आप अपने परिवार वालों और दोस्तों को नए साल की मुबारकबाद पेश कर सकते हैं. 

आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर 
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे


इक साल गया इक साल नया है आने को 
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को 


न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए 
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए 


कुछ ख़ुशियाँ कुछ आँसू दे कर टाल गया 
जीवन का इक और सुनहरा साल गया 


फिर नए साल की सरहद पे खड़े हैं हम लोग 
राख हो जाएगा ये साल भी हैरत कैसी 


पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं 
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है 


इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ 
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी 


फिर आ गया है एक नया साल दोस्तो 
इस बार भी किसी से दिसम्बर नहीं रुका 


ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया 
तुम से मिले बग़ैर दिसम्बर चला गया 


अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे 
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे 


इस नए साल के स्वागत के लिए पहले से 
हम ने पोशाक उदासी की सिला के रख ली


ऐ नए साल बता तुझ में नया-पन क्या है 
हर तरफ़ ख़ल्क़ ने क्यों शोर मचा रखा है 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news