यूपी के मूरतगंज में नौकरी देने के बहाने रेप की कोशिश, क़ाबिले ऐतराज़ वीडियो इंटरनेट पर डाला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1413320

यूपी के मूरतगंज में नौकरी देने के बहाने रेप की कोशिश, क़ाबिले ऐतराज़ वीडियो इंटरनेट पर डाला

Muratganj Case: उत्तर प्रदेश के मूरतगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इल्ज़ाम है कि इब्राहिम नाम के एक शख़्स ने एक लड़की को नौकरी देने के बहाने स्कूल में बुलाया और उसे नशीली चीज़ पिलाकर गैंग रेप करने की कोशिश की.

यूपी के मूरतगंज में नौकरी देने के बहाने रेप की कोशिश, क़ाबिले ऐतराज़ वीडियो इंटरनेट पर डाला

Muratganj Case: उत्तर प्रदेश के मूरतगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने स्कूल में बुलाया गया और फिर उसे नशीली चीज़ पिलाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की गई जिसके बाद उसका काबिले ऐतराज़ वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया गया. 

पुलिस ने मुल्ज़िमीन को किया गिरफ्तार

पुलिस (UP Police) ने चार मुल्ज़िमीन के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है. ASP समर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनी थाना इलाक़े की रहने वाली एक लड़की ने तहरीर में इल्ज़ाम लगाया है कि उसे 20 दिन पहले कोखराज थाना इलाक़े के मूरतगंज के रहने वाले इब्राहिम ने अपनी भतीजी परवीन के ज़रिए स्कूल में नौकरी देने का झांसा देकर बुलाया. जब वह वहां गई तो उसे नशीली चीज़ पिलाई गई.

यह भी पढ़ें: Azam Khan को भड़काऊ भाषण मामले में 3 साल की सजा, थोड़ी देर में ही मिल गई जमानत

लड़की ने कही ये बात

लड़की के ज़रिए दी गई तहरीर में कहा गया है कि जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो इब्राहिम ने उसे कार से छोड़ने की बात कही लेकिन रास्ते में कुछ लोग गाड़ी में आकर बैठ गए. अफसर ने जानकारी दी कि तहरीर के मुताबिक़ कोखराज इलाक़े के नेशनल हाईवे - दो पर कार सवार लोगों ने लड़की का क़ाबिले ऐतराज़ वीडियो बनाया और उसके साथ गैंग रेप करने की कोशिश की. लेकिन वह किसी तरह भागने में कामयाब रही. जिसके बाद उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.

क़ाबिले ऐतराज़ वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया गया

सिंह ने जानकारी दी है कि इब्राहिम लड़की को लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था. वह धमकी दे रहा था कि उसका वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया जाएगा. लेकिन जब लड़की नहीं झुकी तो उसका वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया गया. इस मामले में पुलिस ने इब्राहिम, उसकी भतीजी, परवीन रेशमा और छेद्दू समेत चार लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है.  पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Trending news