लेडीज़ क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगी जेंट्स खिलाड़ियों जितनी सैलरी, जय शाह ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1412867

लेडीज़ क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगी जेंट्स खिलाड़ियों जितनी सैलरी, जय शाह ने दी जानकारी

Women Cricketer Fees: बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर बताया है कि अब लेडीज़ क्रिकेटरों को भी जेंट्स क्रिकटरों के बाराबर फीस दी जाएगी.

 

लेडीज़ क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगी जेंट्स खिलाड़ियों जितनी सैलरी, जय शाह ने दी जानकारी

Women Cricketer Fees: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक तारीख़ी क़दम उठाते हुए लेडीज़ क्रिकेटरों की फीस भी जेंट्स खिलाड़ियों के बराबर कर दी है. यह जानकारी BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्विटर के ज़रिए दी. इस क़दम से लेडीज़ क्रिकेटरों के खेल में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है.

इससे पहले न्यूज़ीलैंड में ये रूल लागू था. हाल ही में BCCI की एजीएम की मीटिंग हुई उसमें फैसला लिया गया है कि लेडीज़ आईपीएल का पहला सीज़न 2023 में खेला जाएगा. उसके बाद बीसीसीआई ने लेडीज़ खिलाड़ियों को जेंट्स के बराबर फीस देने का ऐलान किया है.

fallback

जय शाह ने किया ट्वीट

जय शाह ने अपने ट्विटर पर लिखा कि "बीसीसीआई की जानिब से लेडीज़ क्रिकेटरों को जेंट्स खिलाड़ियों की तरह ही मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. टेस्ट (15 लाख रुपये), वनडे (6 लाख रुपये), टी20 (3 लाख रुपये). एक तरह की सैलरी ही हमारी लेडीज़ क्रिकेटरों के लिए मेरा अज़्म (प्रतिबद्धता) था और मैं एपेक्स काउंसिल को उनकी हिमायत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. जय हिंद."

fallback

जय शाह ने एक दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि "मुझे यह ऐलान करते हुए ख़ुशी हो रही है कि तफ़रीक़ (भेदभाव) मिटाने की सिम्त में BCCI ने पहला क़दम उठाया है. हम बोर्ड से मुआहिदा शुदा लेडीज़ क्रिकेटर के लिए एक तरह की सैलरी की पॉलिसी लागू कर रहे हैं. अब लेडीज़ और जेंट्स दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस मिलेगी. 

ख़्वातीन ने किया कमाल

इंडियन लेडीज़ टीम साल 2017 में ICC वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. साल 2020 के टी20 वर्ल्ड कप में भी लेडीज़ टीम पहुंची थी. इसके अलावा कॉमनवेल्थ खेलों में लेडीज़ टीम ने चांदी का तमग़ा हासिल किया था. वर्ल्ड कप जीतने के बाद लोगों की दिलचस्पी लेडीज़ क्रिकेट में हुई.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news