हमास ने रिहा किए 3 बंधक, इजराइल ने भी बस भरकर भेजे फिलिस्तीनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2647448

हमास ने रिहा किए 3 बंधक, इजराइल ने भी बस भरकर भेजे फिलिस्तीनी

Gaza News: इजरायल और हमास के बीच तनाव के बावजूद शनिवार यानी आज दोनो पक्षो के बीच कैदियों की 6 दौर की अदला-बदली हो गई है. हमास ने 3 इजरायली बंधकों को रिहा किया है. वहीं इजराल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें

हमास ने रिहा किए 3 बंधक, इजराइल ने भी बस भरकर भेजे फिलिस्तीनी

Gaza News: हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौते कायम है. दोनो पक्षों में शनिवार यानी आज कैदियों की अदला बदली की तारीख मुकर्र हुई थी. आज सीजफायर की पहली फेज के छठी अदला बदली हुई है. इस अदला-बदली में इजरायल के तरफ से 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है. वहीं हमास ने इजराय के 3 नागरिक को रिहा किया है. हमास ने 3 इजरायली नागरिक को मीडिया जमावरे की मौजूदगी में रेडक्रोस को सौंप दिया है. 

हमास ने कैदियों को रेड क्रोस को सौंपा
हमास के तरफ से रिहा किए गए कैदियों इजरायल ने रिसीव कर लिया है. साथ ही इजरायल कंफर्म करते हुए कहा कि हमास ने उसके तीन बंधकों को रिहा कर दिया है. हमास ने इन बंधकों को गाजा पट्टी में रेडक्रॉस को सौंप दिया. IDF ने एक बयान में कहा कि रिहा किए गए तीनों लोग उसके पास हैं जिन्हें पहले अस्पताल ले जाया जाएगा. हमास के लड़ाको ने शनिवार को तीन इजराइली पुरुष बंधकों को रिहा कर दिया. रिहा करने से पहले उनकी दक्षिणी गाजा पट्टी में भीड़ के सामने परेड कराई गई और फिर रेड क्रॉस को सौंप दिया गया.

हमास के तरफ से रिहा किए गए लोगों की पहचान 46 वर्षीय आयर हॉर्न ,36 वर्षीय सागुई डेकेल चेन और 29 वर्षीय अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव के तौर पर हुई है. इन सभी को सात अक्टूबर 2023 को अगवा किया गया था. रिहा किए गए लोग थके हुए लग रहे थे. लेकिन इनकी हालत पिछले शनिवार को रिहा किए गए तीन लोगों की तुलना में बेहतर लग रही थी. 

सीजफायर टूटने का था डर
दरअसल हमास और इजरायल के बीच 5 वें अदला-बदली के बाद से तनाव बढ़ गाया था. दोनो पक्षों के तरफ से गर्माहट भरी बयानबाजी भी हुई थी. लेकिन दोनो पक्षों में फिर से कैदियों के अदला बदली पर सहमति बनी और आज हमास ने 3 इजरायली नागरिक को और इजरायल ने 369 कैदियों को रिहा किया है.

इलाके में अमन के लिए टू-स्टेट पलान जरूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति के तरफ से गाज और हमास पर लगातार बयान आ रहे थे. इस बीच UAE के राष्ट्रपति ने अमेरिका के चीफ सेक्रेट्री से फोन पे बात की थी. उन्होंने टू स्टेट सॉल्यूशन पॉलिसी की बात करते हुए कहा था कि मिडिल ईस्ट में शांति के लिए टू स्टेट सॉल्यूशन जरूरी है. 

Trending news