जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर, 4 जवान भी हुए घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2497835

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर, 4 जवान भी हुए घायल

Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों को सफलता जिले के हलकान गली इलाके में मिली है. अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है और इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. 

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकियों को किया ढेर, 4 जवान भी हुए घायल

Anantnag Encounter: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों और आतकियों में दो जगह मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है, जबकि चार जवान भी घायल हुए हैं. मुठभेड़ अनंतनाग के हलकान गली इलाके और खान्यार में चल रही है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. जबकि इससे पहले अनंतनाग में 2 आतकियों को ढेर कर दिया गया था. सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके अलावा श्रीनगर और बडगाम में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमले में इजाफा हुआ है. आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में दो से तीन आतंकी के छिपे हुए हैं. दरअसल, खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों में इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था इसी दौरान ज्वाइंट टीम जैसे ही संदिग्ध क्षेत्र की तरफ पहुंची तो छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की. इसके बाद दोनों में मुठभेड़ शुरू हो गई और अभी तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.

बडगाम में मुठभेड़ जारी
वहीं, श्रीनगर के अलावा जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि बडगाम के ही मागाम के मजहामा इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार रात को दो मजदूरों को गोली मार दी थी, जिसमें दोनों मजदूर घायल हो गए थे. ये दोनों मजदूर जल जीवन परियोजना में काम करने के लिए उत्तर प्रदेश से आए थे. दोनों की पहचान उस्मान और संजय के रूप में हुई है.

 आतंकियों ने 16 दिनों 6 बड़ी वारदात को दिया अंजाम 
आतंकियों ने पिछले 16 दिनों 6 बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 16 अक्टूबर को शोपियां में गैर स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या करने के चतार दिन बाद ही 7 लोगों की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने ये हमला गांदरबल टनल प्रोजेक्ट पर काम रहे मजदूरों पर किया था, जिसमें गैर-कश्मीरी समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा एबुलेंस समेत सेना के काफिले पर हमले किए. 

Trending news