BJP Parliamentary Board: भारतीय जनता पार्टी ने आज संसंदीय बोर्ड का ऐलान किया. जिसमें हैरान कर देने वाली बात यह सामने आई है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को बाहर रास्ता दिखा गया है.
Trending Photos
BJP Parliamentary Board: भारतीय जनता पार्टी के नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का ऐलान कर दिया है. इस जहां तीन नए चेहरों को जगह दी गई है. वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके अलाव बीएस येदियुरप्पा, के लक्ष्मण और सर्बानंद सोनोवाल को शामिल किय गया है. जेपी नड्डा की अध्यक्षता वाले इस बोर्ड में कुल 11 सदस्यों को जगह दी गई है.
1. जेपी नड्डा (अध्यक्ष)
2. नरेंद्र मोदी
3 अमित शाह
4. राजनाथ सिंह
5. बीएस येदियुरप्पा
6. सर्बानंद सोनोवाल
7. के लक्ष्मण
8. इकबाल सिंह लालपुरा
9. सुधा यादव
10. सत्यनारायण जटिया
11 बीएल संतोष
इसके अलावा चुनाव समिति की बात करें तो इसमें
1. जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष)
2. नरेंद्र मोदी
3. अमित शाह
4. राजनाथ सिंह
5. बीएस येदियुरप्पा
6. सर्बानंद सोनोवाल
7. के लक्ष्मण
8. इकबाल सिंह लालपुरा
9. सुधा यादव
10. सत्यनारायण जटिय
11. भूपेंद्र यादव
12. भूपेंद्र यादव
13. देवेंद्र फणनवीस
14. बीएल संतोष
15. वी श्रीनिवारसन
अहम बातें:
➤ बीएल संतोष संसदीय बोर्ड के सचिव हैं.
➤ शिवराज सिंह चौहान इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लंबे समय से संसदीय बोर्ड के सदस्य थे.
➤ शाह जब 2014 में भाजपा के अध्यक्ष बने थे तब उन्होंने चौहान को संसदीय बोर्ड में जगह दी थी.
➤ इसके बाद वह नड्डा की टीम में भी संसदीय बोर्ड के सदस्य बने रहे.
➤ भाजपा संसदीय बोर्ड में जगह बनाने वाले लालपुरा पहले सिख नेता हैं.
➤ सोनोवाल पूर्वोत्तर भारत से संबंध रखने वाले पहले नेता हैं, जिन्हें भाजपा संसदीय बोर्ड में जगह दी गई है.
➤ महिलाओं के प्रतिनिधि के तौर पर सुधा यादव को इसमें शामिल किया गया है जबकि के लक्ष्मण ओबीसी समुदाय से आते हैं और वह तेलंगाना से ताल्लुक रखते हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV