रेल हादसे के बाद मंत्री से उलझ गईं ममता, मीडिया को दिया गलत आंकड़ा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1723511

रेल हादसे के बाद मंत्री से उलझ गईं ममता, मीडिया को दिया गलत आंकड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने कैमरे के सामने गलत आंकड़ा पेश किया तो रेलमंत्री ने उन्हें रोककर आंकड़ा ठीक किया.

रेल हादसे के बाद मंत्री से उलझ गईं ममता, मीडिया को दिया गलत आंकड़ा

ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद सभी लोग सदमे में हैं. हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के बीच मामले को लेकर काफी बहस हो गई. ममता बनर्जी ने रेलवे की भूमिका पर सवाल भी उठाए हैं. पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पहले रेलमंत्री रच चुकी ममता बनर्जी ने रेलवे में कम्युनिकेशन गैप पर सवाल उठाए हैं. 

ममता बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि "ऐसा लगता है कि रेलवे में कम्युनिकेशन की कमी है. ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है." ममता बनर्जी ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान क्या खास इंतेजाम किए गए. इसी दौरान जब ममता बनर्जी ने हासदे में जान गंवाने वाले का गलत आंकड़ा बताया तो रेलमंत्री ने कहा मृतकों की संख्या 500 नहीं बल्कि 283 है. 

ख्याल रहे कि चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्स्प्रेस और बेंगलुरू-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर के पास बहागा बाजार में टकरा गई. हादसे के बाद सीएम ममता बनर्जी मौके पर पहुंची. इसी वक्त रेलवे मंत्री अश्विनी वैश्नव भी मौकाए वारदात पर पहुंचे. मीडिया से खिताब करते हुए जब ममता बनर्जी ने हादसे में जन गंवाने वालों का आंकड़ा गलत बताया तो अश्वनी वैष्णव ने इसे ठीक किया. 

ममता बनर्जी कांग्रेस सरकार में रेल मंत्री थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री रहते सुरक्षा के कई इंतेजाम किए लेकिन मोदी सरकार ने इसे हटा दिया. ममता ने ये भी कहा कि जब वह रेलमंत्री थीं तो उसे काफी बजट दिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. 

इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news