Delhi Election: भाजपा की बढ़त पर उमर अब्दुल्लाह ने कांग्रेस और आप पर किया कटाक्ष; कहा- और लड़ो
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2637391

Delhi Election: भाजपा की बढ़त पर उमर अब्दुल्लाह ने कांग्रेस और आप पर किया कटाक्ष; कहा- और लड़ो

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली चुनाव में भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में जम्मू व कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'और लड़ो...'

Delhi Election: भाजपा की बढ़त पर उमर अब्दुल्लाह ने कांग्रेस और आप पर किया कटाक्ष; कहा- और लड़ो

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे है. ऐसे में जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सदस्यों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर जबानी हमला किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक सीनियर नेता अब्दुल्ला, जो इंडिया ब्लॉक का भी हिस्सा हैं, ने शुरुआती रुझानों में दिल्ली में सत्तारूढ़ आप और कांग्रेस दोनों के हारने का संकेत मिलने पर एक्स पर बयानबाजी की है. 

उमर अब्दुल्लाह का बयान
उमर अब्दुल्लाह ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक मशहूर मीम शेयर किया है. इसमें कथित तौर पर कहा गया है, "जी भर कर लड़ो. खत्म कर दो एक दूसरे को!" उन्होंने पोस्ट पर यह भी कैप्शन दिया, "और लड़ो आपस में!!! (आपस में कुछ और लड़ो)." उमर की पोस्ट ऐसे वक्त में आई है जब भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा वाली दिल्ली में 41 सीटों पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली.

उमर अब्दुल्लाह का ट्वीट-

इंडिया ब्लॉक के सदस्य हैं दोनों
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया ब्लॉक के सदस्य हैं. लेकिन दिल्ली में चुनाव लड़के दौरान दोनों एक दूसरे पर कई इल्जाम लगाए. अब चुनावों में भाजपा ने बढ़त बनाई है. ऐसे में उमर अब्दुल्लाह ने तीखा हमला किया है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने पहले इंडिया ब्लॉक के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया था. इस बीच, चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

दिल्ली में भाजपा आगे
भाजपा फिलहाल 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 25 सीटों पर आगे है. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है. आप लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में दो दशक से ज्यादा वक्त के बाद सत्ता में लौटने के लिए हर मुम्किन कोशिश कर रही है. बुधवार को जारी अधिकांश एग्जिट पोल ने भाजपा को आप पर बढ़त दी. हालांकि, आप नेताओं ने कहा कि एग्जिट पोल ने ऐतिहासिक रूप से पार्टी के प्रदर्शन को कम करके आंका है. उन्होंने सत्ता में वापसी का विश्वास जताया.

Trending news