Umesh Pal Murder Case: अतीक़ अहमद के भाई अशरफ़ अहमद की बढ़ी मुश्किल; जेल में मुलाक़ात पर लगाई पाबंदी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1602485

Umesh Pal Murder Case: अतीक़ अहमद के भाई अशरफ़ अहमद की बढ़ी मुश्किल; जेल में मुलाक़ात पर लगाई पाबंदी

Bareilly Central Jail: पूर्व एमएलए और अतीक़ अहमद के भाई  अशरफ़ अहमद की परेशानी कम होती नज़र नहीं आ  रही है. जेल में बंद अशरफ़ को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की ख़बर सामने आने के बाद अब उससे जेल में किसी को भी मुलाक़ात करने की इजाज़त नहीं होगी.

Umesh Pal Murder Case: अतीक़ अहमद के भाई अशरफ़ अहमद की बढ़ी मुश्किल; जेल में मुलाक़ात पर लगाई पाबंदी

Ashraf Ahmed In Jail: यूपी की बरेली ज़िला जेल में बंद अतीक़ अहमद के भाई अशरफ़ की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को बरेली जेल इंतेज़ामिया ने नई हिदायात जारी कीं हैं. इन दिशी- निर्देशों के मुताबिक़ किसी को भी अशरफ़ अहमद से मिलने की इजाज़त नहीं होगी. जेल में मुलाक़ात पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. अब किसी भी शख़्स के जेल में अशरफ़ से मुलाक़ात करने पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में अगर कोई शख़्स जेल में अशरफ़ से मिलना चाहता है तो उसको स्पेशल परमिशन लेनी पड़ेगी. इजाज़त के मिलने के बाद ही वो जेल में अशरफ़ से मुलाक़ात कर सकता है. 

जेल में मिल रहा था वीआईपी ट्रीटमेंट
जेल सुप्रिटेंडेंट राजीव शुक्ला के बताया कि अशरफ़ की सिक्योरिटी को मद्देनज़र रखते हुए जेल इंतेज़ामिया ने यह फ़ैसला किया है. बता दें कि बुधवार को ही एक बंदी रक्षक शिव हरी अवस्थी और अशरफ के साथी दयाराम को बरेली पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये दोनों ही जेल में बंद अशरफ़ को वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ-साथ उसे मोबाइल की सहूलियात फराहम करा रहे थे. बरेली पुलिस के निशाने पर अभी कई और ऐसे लोग है, जिनके ख़िलाफ़ जल्द ही बड़ा एक्शन लेने की उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है. पुलिस ने जेल गार्ड और एक सब्ज़ी विक्रेता के क़ब्ज़े से दो मोबाइल फोन और 3 हज़ार 920 रुपये बरामद किए हैं.

अतीक़ अहमद- अशरफ़ अहमद पर हत्या का आरोप
पूर्व एमएलए अशरफ़ अहमद जुलाई 2020 से बरेली जेल में बंद है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि दयाराम अपने टेम्पो से जेल कैंटीन में सब्ज़ी और दूसरा सामान सप्लाई करते वक़्त कैश व दीगर सामान लेकर अशरफ़ को पहुंचााता था.बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके गनर्स को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वह राजू पाल मर्डर के में गवाह थे. उमेश पाल के क़त्ल का इल्ज़ाम अतीक़ अहमद और उसके भाई अशरफ़ अहमद पर लग रहा है. 

Watch Live TV

Trending news