Whats App ग्रुप एडमिन की अब बढ़ेगी जिम्मेदारी; एप लाने वाला है यह नया फीचर्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1294296

Whats App ग्रुप एडमिन की अब बढ़ेगी जिम्मेदारी; एप लाने वाला है यह नया फीचर्स

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अब कई नए फीचर लाने वाला है जिसके बाद ग्रुप एडमिन का काम बढ़ जाएगा. आपको बता दें व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिए नए फीचर लॉन्च करने की फिराक में है. जिसके लिए तैयारी चल रही है.

Whats App ग्रुप एडमिन की अब बढ़ेगी जिम्मेदारी; एप लाने वाला है यह नया फीचर्स

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप खुद को बेहतर बनाने के लिए बार-बार नए अपडेट लाता रहता है. इस से पहले भी व्हाट्सएप ने नए अपडेट लॉन्च किए थे. जिसके बाद एक बार फिर एप ने नए बदलाव किए हैं. जानकारी के अनुसार यह बदलाव ग्रुप चैट ऑप्शन्स में किए हैं. पहले आप व्हाट्सएप ग्रुप पर 100 लोगों को जोड़ पाते थे. लेकिन अब व्हाट्प ने इसे बढ़ाकर 512 कर दिया है. आपको बता दें इस से पहले कंपने ने वीडियो कॉल का फीचल लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स को व्हाट्सएप ग्रुप कॉल का फीचर दिया था.

व्हाट्स एप ने जोड़ा See Past Participants फीचर

आपको बता दे इस अपडेट में व्हाट्सएप ने See Past Participants फीचर देखने को मिलेगा. जिसमें आप ग्रुप लेफ्ट करने वाले लोगों के बारे में देख सकेंगे. यह जानकारी 60 दिन के भीतर ग्रुप छोड़ने वालो की ही निकाली जा सकेगी. इसके साथ यूजर्स को एक अलग बॉक्स दिखाई देगा. जिसमें ग्रुप में बैन यूजर्स की लिस्ट को देखा जा सकेगा.\

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट Priyanka Goswami हैं बेहद स्टाइलिश; देखें तस्वीरें

WhatsApp पर ग्रुप एडमिन डिलीट करेगा मैसेज

आपको बता दें  व्हाट्सएप अब ग्रुप एडमिन के काम को बढ़ाने वाला है. WABetaInfo से मिली जानकारी के अनुसार इस नए फीचर के तहत एडमिन के हाथ में यूजर्स की चैट कंट्रोल आया जाएगा. इस नए फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन ग्रुप में किसी भी शख्स की चैट डिली कर सकेगा. इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद ग्रुप एडमिन का कंट्रोल बढ़ जाएगा. उसके हाथ में अधिकार होगा कि किस चैट को ग्रुप में जगह मिलनी चाहिए और किसो नहीं. क्योंकि कई बार यूजर व्हाट्सएप गाइडलाइन के खिलाफ पोस्ट करते हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि व्हाट्सएप इस नए फीचर को जल्द लॉन्च करेगा.

आपको बता दें इस से पहले व्हाट्सएफ के ग्रुप एडमिन के पास हक होता था कि वह किसको ग्रुप में रखना चाहता है और किसको हटाना चाहता है. इसके अलावा ग्रुप को खत्म करनेका हक भी ग्रुप एडमिन के हाथ में होता था.

ऐसी ही रोचक खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in

Trending news