Delhi Police: कौन है शाहनवाज उर्फ ​​शफी, जिसे दिल्ली पुलिस ने किया है गिरफ्तार?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1896740

Delhi Police: कौन है शाहनवाज उर्फ ​​शफी, जिसे दिल्ली पुलिस ने किया है गिरफ्तार?

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने शाहनवाज उर्फ ​​शफी उज्जमा को गिरफ्तार किया है. शाहनवाज एनआईए की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है और उस पर ईनाम भी रखा गया है. पूरी खबर पढ़ें.

Delhi Police: कौन है शाहनवाज उर्फ ​​शफी, जिसे दिल्ली पुलिस ने किया है गिरफ्तार?

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने शाहनवाज उर्फ ​​शफी उज्जमा को गिरफ्तार किया है. यह एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी है जो एनआईए की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है. शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आतंकवाद विरोधी एजेंसी की एक बड़ी कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. इस मॉड्यूल से जुड़े चार से पांच लोगों को डिटेन किया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है.

कौन है शाहनवाज उर्फ मोहम्मद शफी उज्जमा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहनवाज एक माइनिंग इंजीनियर है और माना जाता है कि वह पुणे से भागकर एनसीआर में रह रहा था. पिछले महीने, एनआईए ने पुणे आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) मॉड्यूल मामले में वांछित शाहनवाज समेत चार आतंकी संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं और उनके बारे में जानकारी देने वालों को 3 लाख का इनाम देने का ऐलान किया था. एजेंसी ने कहा था जो इनके बारे में बताएगा उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

हिरासत में लिए गए तीन अन्य लोगों की पहचान तल्हा लियाकत खान, रिजवान अब्दुल हाजी अली और शख्स अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ​​डेपरवाला के तौर पर हुई है. तीनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं. 

शहनवाज पहले पुणे में हुआ था गिरफ्तार

शाहनवाज को सबसे पहले पुणे पुलिस ने दो पहियां वाहन चोरी मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन वह पुलिस के चंगुल से भागने में सफल रहा और दिल्ली आकर रहने लगा. पुलिस ने इसी मामले में दो और लोगों इमरान और रिजवान को भी गिरफ्तार किया था. शाहनवाज के भागने के बाद जब उनके पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि वे मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले थे और कथित तौर पर मार्च 2022 में एक कार विस्फोट में शामिल थे. 

जुलाई 2022 में एटीएस ने जांच की शुरू

इसके बाद एटीएस ने 22 जुलाई को जांच अपने हाथ में ले ली. आगे की जांच के दौरान, इमरान और रिजवान ने कहा कि शाहनवाज ने कोंढवा के पास बोपतघाट में कुछ एसिड रखा था, एजेंसी ने बम निरोधक और जांच दस्ते की मदद ली और एसिड और कई अन्य रसायनों को जब्त कर लिया, जिनका इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया गया था.

Trending news