World most polluted cities: दुनिया भर में प्रदूषण के वजह से लाखों लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ती है. अब AQI ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है.
Trending Photos
World most polluted cities: महज इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया भर के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण के वजह से सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कई शहरों की हवा इन दिनों बेहद प्रदूषित हो गई है. लोगो को इस जहरीली हवा में ही सांस लेना पड़ रहा है. इसी बीच 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गयी है, जिसमें दिल्ली सबसे पहले नंबर पर और पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे नंबर पर है. पाँच सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के लिस्ट में तीन भारतीय शहर शामिल है. स्विस ग्रुप आईक्यूएयर की तरफ से दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई है. ये वायु प्रदूषण के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार करते है. इस लिस्ट के मुताबिक इंडिया की राजधानी दिल्ली, मुंबई, और कोलकाता सबसे खराब आबोहवा वाले शहरों में शामिल है. 3 नवंबर सुबह 7.30 बजे के मुताबिक इस डेटा को तैयार किया गया है. हालांकि इन शहरों की हवा फिल्हाल भी वैसी ही है.
दुनिया के दस सबसे प्रदूषित शहर
स्विस ग्रुप आईक्यूएयर के मुताबिक दिल्ली की एक्यूआई 519 है,और ये दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर 283 एक्यूआई के साथ पाकिस्तान का लाहौर है. फिर तीसरे नंबर पर 185 एक्यूआई के साथ कोलकाता है. इसके बाद 173 एक्यूआई के साथ चौथे नंबर पर मुंबई है. पांचवें नंबर पर खाड़ी देश कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी है, जिसका एक्यूआई 165 है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका का एक्यूआई 159 के साथ उसे छठे नंबर पर रखा गया है. इसके बाद इराक की राजधानी बगदाद को सातवें नंबर पर रखा गया है. जिसका एक्यूआई 158 है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता आठवें नंबर पर जिसका एक्यूआई 158 है. 153 एक्यूआई के साथ कतर की राजधानी दोहा नौवें नंबर पर है और चीन का शहर वुहान 153 एक्यूआई के साथ 10वें नंबर पर है.
Most polluted cities.
Ranking of the world's 10 most polluted major cities on November 3, according to Air Quality Index.#AFPGraphics pic.twitter.com/chgmwHkrdf
— AFP News Agency (@AFP) November 6, 2023