Karnataka Love Jihad: कर्नाटक में अपनी जान गंवा चुके अफजल पर लव जिहाद का आरोप लगा था, हिंदू सगंठनों और लड़की के परिवार वालों ने तमाम कोशिशें की इस मामले को लव जिहाद का एंगल देने की. लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो हकीकत कुछ और ही सामने आई.
Trending Photos
Love Jihad: मुस्लिम लड़का और हिंदू लड़की के बीच हिंदुस्तान में प्यार की खबर को तुरंत कुछ लोग "लव जिहाद" का नाम देकर विवादित बना देते हैं. हाल ही में कर्नाटक में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पर एक मुस्लिम लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगा था लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की तो कुछ और सामने निकलकर आया. न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है.
मामला कर्नाटक के बागलकोट जिले का है. जहां पर एक 26 साल के नौजवान पर लव जिहाद का आरोप लगा था. आरोपी का नाम अफजल बताया जा रहा है. मामला तब सामने आया जब अफजल और उसकी महबूबा नेत्रावती ने 27 फरवरी को इल्कल तालुक के गुडुरु गांव में खुद को आग लगा ली थी. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया. अफजल और नेत्रा का इलाज जिला अस्पताल में किया गया बालांकि बाद में उन्हें हुबली के कर्नाटक आयुर्विज्ञान संस्थान (केआईएमएस) में शिफ्ट कर दिया गया.
Playboy मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आएंगी फ्रांस की मंत्री, बोल्ड तस्वीरों की वजह से PM ने मांगा जवाब
लगभग 70 फीसद झुलस चुके अफजल सोल्लापुरा की सोमवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 22 वर्षीय नेत्रावती वड्डर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. अब इस मामले में अफजल पर लव जिहाद का आरोप लगा था. हिंदू संगठनों और लड़की के परिवार वालों ने इस मामले को पूरी तरह लव जिहाद का एंगल देने की कोशिश की. आरोप लगाया था कि प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर लड़के ने पेट्रोल डालकर लड़की को आग के हवाले कर दिया.
लड़की के परिवार वालों ने कहा था कि अफजल हमारी बेटी के पीछे पड़ा था वो उससे प्यार नहीं करती थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसने उसे धमकी भी दी कि वह उसे जिंदा नहीं रहने देगा. लेकिन, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और लड़की यानी नेत्रावती ने अफजल के बारे में अपने परिवार को नहीं बताया था. लड़की अपने परिवार के ज़रिए तय की जाने वाली शादी के लिए भी राजी हो गई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV