Pakistan: संयुक्त जांच दल का बड़ा ख़ुलासा; कहा-इमरान ख़ान पर चार जगहों से चलाई गई गोली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1513396

Pakistan: संयुक्त जांच दल का बड़ा ख़ुलासा; कहा-इमरान ख़ान पर चार जगहों से चलाई गई गोली

Imran Khan Attack Case Update: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर हुए हमले की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल (JIT) ने बड़ा ख़ुलासा किया है. जांच टीम ने कहा है कि इमरान ख़ान पर फायरिंग चार अलग-अलग जगहों से की गई थी.

Pakistan: संयुक्त जांच दल का बड़ा ख़ुलासा; कहा-इमरान ख़ान पर चार जगहों से चलाई गई गोली

Imran Khan Attack Case Update: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर हुए हमले की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल (JiT) ने बड़ा ख़ुलासा किया है. जांच टीम ने कहा है  कि इमरान ख़ान पर फायरिंग चार अलग-अलग जगहों से की गई थी और इसमें गिरफ्तार किए गए संदिग्ध शख़्स के अलावा हमले में तीन और हमलावर शामिल थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के सद्र इमरान खान को बीते साल तीन नवंबर को दाएं पैर में लॉन्ग मार्च के दौरान गोली लगी थी.

तीन नामालूम लोगों ने भी चलाई गोलियां : JIT
डॉन अख़बार के मुताबिक़ मंगलवार को जेआईटी के एक मेंबर ने इस हवाले से बताया कि 'मौक़े से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध नवीद मेहर के ज़रिए की गई फायरिंग के अलावा, तीन नामालूम हमलावरों ने भी काफी ऊंचाई से ख़ान पर फायरिंग की थी.'  लाहौर के पुलिस चीफ़ ग़ुलाम महमूद डोगर की अगुवाई वाली जांच टीम ने कहा कि रैली के दौरान कंटेनर ट्रक पर खड़े इमरान ख़ान को तीन गोलियां लगीं. हमले के दौरान कुल 13 लोगों को गोली लगी थी. वहीं संयुक्त जांच दल  ने इमरान ख़ान की रैली में हिफाज़त के पुख़्ता इंतेज़ामात न होने का भी इशारा दिया.

3 नवंबर 2022 को हुआ था हमला
इस बीच, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ के विशेष सहायक अताउल्लाह तरार ने मंगलवार को इमरान ख़ान पर हमले के सिलसिले में पीएमएल-एन के दो कार्यकर्ताओं मुदस्सिर और अहसान की ''ग़ैर क़ानूनी हिरासत'' को चैलेंज देते हुए लाहौर हाईकोर्ट के दरवाज़े पर दस्तक दी है.  बता दें कि 3 नवंबर 2022 को इमरान ख़ान को मार्च के दौरान दो बंदूकधारियों ने लाहौर से तक़रीबन 150 किमी दूर वज़ीराबाद इलाक़े में उनके कंटेनर ट्रक पर उस वक़्त गोलियों की बौछार कर दी थी, जब इमरान ख़ान मध्यावधि चुनाव के लिए हुकूमत पर दबाव बनाने के लिए लॉन्ग मार्च कर रहे थे.

Watch Live TV

Trending news