Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हुए हमले से भड़के जेलेंस्की, रूस के खिलाफ पाबंदी लगाने की कही बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1391720

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हुए हमले से भड़के जेलेंस्की, रूस के खिलाफ पाबंदी लगाने की कही बात

Russia Ukraine War: राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को एक आपात बैठक की, जिसमें उन्होंने रूस के खिलाफ नई पाबंदियों को लगाने की बात कही है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हुए हमले से भड़के जेलेंस्की, रूस के खिलाफ पाबंदी लगाने की कही बात

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमलों के मद्देनज़र, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मास्को के खिलाफ नए प्रतिबंधों का आह्रान किया है. उन्होंने यूक्रेन के घटनाक्रम पर मंगलवार को एक आपात बैठक के दौरान G-7 नेताओं को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के गुट को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "आतंक की ऐसी शुरुआत के लिए रूस के लिए जिम्मेदारी की एक नई पहल होनी चाहिए. आतंकवादी राज्य को इस विचार से भी वंचित होना चाहिए कि आतंक की कोई भी लहर कुछ भी ला सकती है."

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: खड़गे आज भोपाल का करेंगे दौरा, 14 अक्टूबर को आएंगे थरूर

उन्होंने आगे कहा कि, "पूरे  G-7 और लोकतांत्रिक दुनिया के स्तर पर, हमें जवाब देना चाहिए. जब रूस हमारे देशों के ऊर्जा क्षेत्र और ऊर्जा स्थिरता पर हमला करता है, तो हमें प्रतिबंधों के साथ इसके ऊर्जा क्षेत्र को ब्लॉक करना चाहिए, इसकी स्थिरता को तोड़ना चाहिए. रूस से तेल और गैस के निर्यात के लिए एक सख्त मूल्य सीमा की आवश्यकता है. इस तरह के कदम शांति को करीब ला सकते हैं, वे आतंकवादी राज्य को शांति के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करेंगे."

G-7 नेताओं ने मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा की

जेलेंस्की ने इस पर भी जोर दिया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती है. वार्ता या तो रूस के किसी अन्य प्रमुख के साथ हो सकती है ताकि आतंकवादी को महत्वपूर्ण निर्णयों को प्रभावित करने का अवसर न मिले. उन्होंने कहा, अब एक व्यक्ति शांति को रोक रहा है और यह व्यक्ति मास्को में है. यूक्रेनी नेता के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए, G-7 नेताओं ने मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा की.

यह भी पढ़ें: पत्नी को मारने कि लिए पति ने रची ऐसी खतरनाक साज़िश, चपेट में आ गई सास

रूसी हमले में मारे गए 19 लोग 

यह बैठक तब हुई जब सोमवार और मंगलवार को देश भर में रूसी मिसाइलों के हमले में 19 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए. कुछ 83 मिसाइलों ने सोमवार को यूक्रेन पर हमला किया - रूस द्वारा 24 फरवरी को युद्ध छेड़ने के बाद से देश में सबसे भारी बमबारी हुई है. कीव में कई हमले हुए, पहली बार राजधानी शहर को महीनों में निशाना बनाया गया. जेलेंस्की के मुताबिक, मंगलवार को 28 और मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से 20 को मार गिराया गया, जहां ईरानी लड़ाकू ड्रोन भी शामिल थे.

इसी तरह की ख़बरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in

 

Trending news