US Presidential Election 2024: US इलेक्शन में दो मुस्लिम महिलाएं भी बनेंगी सांसद; एक का है फिलिस्तीन से ताल्लुक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2503117

US Presidential Election 2024: US इलेक्शन में दो मुस्लिम महिलाएं भी बनेंगी सांसद; एक का है फिलिस्तीन से ताल्लुक

US Presidential Election में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बहुमत के लिए 270 सीटों की जरूरत है. जबकि 277 सीटों  रिपब्लिकन पार्टी आगे चल रही है. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव की रेस में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पिछड़ गई हैं. 

US Presidential Election 2024: US इलेक्शन में दो मुस्लिम महिलाएं भी बनेंगी सांसद; एक का है फिलिस्तीन से ताल्लुक

US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति इलेक्शन के नतीजों ने साफ कर दिया है कि अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने जा रही है. ट्रंप फिलहाल 530 सीटों में से 277 सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बहुमत के लिए 270 सीटों की जरूरत है. वहीं, राष्ट्रपति चुनाव की रेस में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पिछड़ गई हैं. इस चुनाव में सबसे खास बात यह है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की दो मुस्लिम कैंडिडेट रशीदा तलीब और इल्हान उमर ने एक बार फिर जीत दर्ज की है.

दो मुस्लिम महिलाओं अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में दिखाय दम
संयुक्त राज्य अमेरिका की कांग्रेस में सेवा करने वाली पहली दो मुस्लिम महिलाएँ रशीदा तलीब और इल्हान उमर ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए फिर से चुनाव जीता है और सबसे खास बात यह है कि रशीदा तलीब अमेरिकी कांग्रेस में फ़िलिस्तीनी मूल की पहली महिला है, जो मिशिगन के प्रतिनिधि के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया. इनको डियरबॉर्न में बड़े अरब-अमेरिकी समुदाय का समर्थन था.

तीसरी बार उमर ने जीत दर्ज की 
पूर्व शरणार्थी और सोमाली अमेरिकी नागरिक इल्हान उमर ने तीसरी बार जीत हासिल की है. वह 2019 से मिनेसोटा के 5वें कांग्रेसनल जिले के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि के रूप में लगातार जीत रही हैं. अब इल्हान उमर तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी सीट फिर से हासिल की, जहाँ वह मज़बूत डेमोक्रेटिक 5वें जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिसमें मिनियापोलिस और कई उपनगर शामिल हैं.

दोनों ही है इजरायल के बड़े आलोचक
गाजा पर युद्ध में इज़राइल को अमेरिकी सैन्य समर्थन की एक प्रमुख आलोचक रशीदा तलीब ने अपने चुनाव में निर्विरोध हिस्सा लिया और डियरबॉर्न और डेट्रायट में मज़बूत डेमोक्रेटिक जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए रिपब्लिकन जेम्स हूपर को हराया. वहीं, उमर गाजा पर इज़राइल के युद्ध की भी तीखी आलोचक हैं.

इल्हान उमर ने वोटर्स का किया शुक्रिया अदा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, उमर ने अपने समर्थकों को उनके चुनाव अभियान में उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारी कड़ी मेहनत सार्थक रही. हमने 117,716 दरवाज़े खटखटाए. हमने 108,226 कॉल किए और हमने 147,323 टेक्स्ट भेजे. यह हम सभी के लिए एक जीत है जो मानते हैं कि एक बेहतर भविष्य संभव है. मैं अगले दो सालों में आप सभी को गौरवान्वित करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती हूं."

Trending news