Zodiac Signs: अमीर होना सभी की ख्वाहिश होती है लेकिन कई बार लोग खूब पैसा कमाकर भी तंगी झेलते रहते हैं. इसके पीछे कुछ वजहें होती हैं. ज्योतिष में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जो हमेशा तंगी झेलते हैं.
Trending Photos
Personality by Zodiac Sign: ज्योतिष में हर राशि के जातक की खूबियां-खामियां बताई गईं हैं. इससे उस व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में पता लगता है. वह कैसा जीवन जिएगा, उसकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, इस बारे में भी जाना जा सकता है. आज हम उन राशि वालों के बारे में जानते हैं जो अपने जीवन में अधिकांशत: पैसों की तंगी का सामना करते हैं. ऐसा नहीं है कि इनकी आय कम होती है, लेकिन वे ज्यादा पैसे कमाकर भी तंगी झेलते हैं. इसके पीछे इनकी आदतें ही वजह होती हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोग बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. वे अपने जीवन में अच्छा करियर और मुकाम पाते हैं. साथ ही उनकी इनकम भी अच्छी होती है. लेकिन ये जातक बेहद खर्चीले होते हैं और दिखावे के चक्कर में बहाकर पैसा खर्च कर देते हैं. इस कारण इन लोगों के हाथ में पैसा टिकता नहीं हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व क्षमता कमाल की होती है, वे अपने जीवन में ऊंचा-पद और पैसा पाते हैं. लेकिन ये लोग अपने साथ-साथ दूसरों पर भी जमकर पैसा खर्च करते हैं. इस कारण कई बार इतना पैसा खर्च कर देते हैं कि वे फालतू चीजें जमा कर लेते हैं और तंगी भी झेलते हैं.
तुला राशि: तुला राशि के जातक वैसे तो हर मामले में बहुत संतुलित होते हैं लेकिन कई बार फायनेंशियल मैनेजमेंट करने में गड़बड़ा जाते हैं. साथ ही इन्हें लग्जरी जीवन जीने की आदत होती है. इस कारण वे चाहकर भी बचत नहीं कर पाते हैं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को बहुत अच्छे से रहना, खाना-पीना, पहनना पसंद होता है. वे अपनी लाइफ स्टाइल पर पानी की तरह पैसा बहा सकते हैं. हालांकि वे दूसरों पर पैसा खर्च करने में बेहद कंजूस होते हैं. लेकिन अपने ऊपर खर्च करके भी कई बार कर्ज में आ जाते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक दिल के अच्छे और दयालु होते हैं. वे हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. साथ ही उन्हें शॉपिंग का भी काफी शौक होता है. इस कारण वे बचत नहीं कर पाते हैं. इस कारण अच्छा-खासा कमाकर भी पैसों की तंगी का शिकार रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)