Shah Rukh Khan news: बॉलीवुड एक्टर किंग खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है मायानगरी मुंबई (Mumbai) से जहां खान फैमिली की एक याचिका पर महाराष्ट्र सरकार का रुख बेहद पॉजिटिव दिख रहा है.
Trending Photos
Shah Rukh Khan Gauri Khan Mannat: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को उनके 9 करोड़ रुपये वापस मिल सकते हैं. मामला महाराष्ट्र सरकार और शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' से जुड़ा है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) की अगुवाई वाली सरकार एक्टर शाहरुख खान की उस याचिका/आवेदन को मंजूरी दे सकती है, जिसमें उन्होंने 9 करोड़ रुपये की वापसी की मांग की थी. शाहरुख खान के मुताबिक, इतनी बड़ी रकम मुंबई उपनगरीय जिला (MSD) के कलेक्टर को उस जमीन के लिए किए गए एक्स्ट्रा पेमेंट के रूप में की गई थी, जिस पर उनका घर 'मन्नत' बना हुआ है.
सरकार ने दी मंजूरी
आपको बताते चलें कि बांद्रा पश्चिम में अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के संयुक्त स्वामित्व वाला विशाल आवासीय बंगला, राज्य सरकार द्वारा मूल मालिक को पट्टे पर दिए गए भूखंड पर है. एक्टर और उनकी पत्नी द्वारा उनके घर 'मन्नत' के लिए अतिरिक्त भुगतान के लिए मांगे गए धन की वापसी के बाद सरकार ने इस सौदे को मंजूरी दे दी.
2,446 वर्ग मीटर में फैली ये प्रॉपर्टी पंजीकृत समझौते के जरिए शाहरुख और गौरी खान के नाम पर ट्रांसफर की गई थी. इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार ने मूल शीर्षक धारक होने के नाते, इसमें से अनर्जित आय का अपना हिस्सा लगाया था, जिसकी गणना बाजार मूल्य और रेडी रेकनर मूल्य (RRR) के बीच के अंतर के आधार पर की जाती है.
बाद में शाहरुख खान ने राज्य सरकार की नीति का लाभ उठाने का फैसला किया, जो पट्टे पर दी गई संपत्ति (श्रेणी 2) को पूर्ण स्वामित्व (श्रेणी 1) में बदलने की अनुमति देती है. दोनों ने सरकार की पॉलिसी के मुताबिक मार्च 2019 में रेडी रेकनर मूल्य का 25 प्रतिशत भुगतान किया, जिसका हिसाब करीब 27.50 करोड़ रुपये बैठा था.